नई दिल्ली: आजकल मोबाइल चोरी होना बहुत आम सी बात हो गई है. खासकर दिल्ली एनसीआर में तो इस तरह की घटनाएं बहुत ही कॉमन हैं. मोबाइल चोरी हो जाने पर कई तरह सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर फोन चोरी हो जाए तो उसका कैसे पता लगाना है, आज हम आपको इसका आसान तरीका बताएंगे. आइए जानते हैं अगर फोन गुम जाए या फिर चोरी हो जाए तो उसका कैसे पता लगाएं.
मोबाइल का ऐसे लगाएं पता
फोन के खो जाने या फिर चोरी हो जाने पर आप मोबाइल फोन के IMEI नंबर के जरिए आप इसका पता लगा सकते हैं. आईएमईआई नंबर की मदद से फोन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. फोन ट्रैक करने के लिए आपको आईएमईआई फोन ट्रैकर ऐप डाउनलोड करना होगा जो कि गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. इस ऐप की मदद से आप अपना फोन ट्रैक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें IMEI नंबर
अगर आपको फोन का आईएमईआई नंबर का पता लगाना है तो ये आपके मोबाइल के बॉक्स पर मिल जाएगा. IMEI नंबर फोन के डिब्बे पर छपे बार कोड के ऊपर लिखा मिल जाएगा. ये 15 अंकों का नंबर होता है.
क्या होता है IMEI नंबर
IMEI की फुल फॉर्म इंटरनैशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी होती है. ये 15 अंकों का नंबर होता है जो कि फोन का आइडेंटिटी सर्टिफिकेट होता है. IMEI नंबर को कोई नहीं बदल सकता है. इस नंबर को नोट करके रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें
प्रीपेड ग्राहकों के लिए एयरटेल का खास ऑफर, इन रिचार्ज के साथ मिलेगा Disney+Hotstar VIP का एक साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त
Tik Tok की तर्ज पर शॉर्ट वीडियो फीचर ला रहा Facebook, ऐसे कर सकेंगे यूज