Password Tips: कहीं आपका पासवर्ड हैक तो नहीं हो गया? कैसे लगाएं इस बात का पता, यहां जानें सबसे आसान तरीका
Phone Tips: अगर आप इस बात का पता लगाना चाहते हैं कि कहीं आपके फोन या किसी सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड हैक हुआ है या नहीं तो नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
Passwords Tips and Tricks: आजकल डेटा लीक होने की कई सारी खबरें सामने आ रही हैं. इससे बचने के लिए अपने पासवर्ड में स्पेशल कैरक्टर्स और नबंर को शामिल करना सही रहता है. पिछले कुछ समय में डेटा लीक के कई सारे मामले सामने आए हैं. जहां पर यूजर्स के डाटा को बड़े आराम से हैकर्स ने गायब कर लिया है.
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप से लेकर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) से भी डेटा लीक होने की बात सामने आ चुकी है. टेक्नोलॉजी जैसे-जैसे एडवांस हो रही है वैसे-वैसे हैकर्स भी यूजर्स का डेटा गायब करने के नए रास्ते खोज रहे हैं. ज्यादातर लोगों को तो इसके बारे में पता ही नहीं होता है कि उनका डाटा चोरी हो चुका है. आपका डेटा चोरी हुआ है कि नहीं इसको पता करने के कई तरीकें है. तो चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में.
HIBP वेबसाइट से चलेगा पता
HIBP (Have I Been Pwned) साइट पर जाकर आप पता कर सकते हैं कि आपका डेटा कभी लीक हुआ है या नहीं. ये पता करने के लिए आपको अपना ईमेल एड्रेस एंटर करना होगा. उसके बाद अगर आपका ईमेल एड्रेस कभी किसी लीक में दिखा होगा तो ये आपको इस साइट के जरिये पता चल जाएगा.
Saved Passwords फीचर का करें यूज
यूजर्स अगर वेब ब्राउजर गूगल क्रोम का यूज करते हैं, तो Saved Passwords फीचर से इस बात का पता लगा सकते हैं कि क्या कभी आपकी कोई डिटेल लीक हुई है या नहीं. इसके लिए गूगल क्रोम की सेटिंग में जाकर Advanced पर क्लिक करना होगा, फिर Passwords पर क्लिक करना होगा. उसके बाद Saved Passwords सेक्शन में जाकर Compromised Passwords पर क्लिक करना होगा. अब आपको उन पासवर्ड की लिस्ट दिखाई देगी, जो कभी लीक हुए हैं.
पासवर्ड मैनेजर से भी कर सकते हैं पता
कुछ पासवर्ड मैनेजर यूजर्स को ये पता करने का ऑप्शन देते हैं, जहां पर वो ये पता कर सकते हैं कि क्या उनकी डिटेल्स कभी लीक हुई हैं. ये पता चलने के बाद आप अपने पासवर्ड को और ज्यादा हार्ड बना सकते हैं. इस बात का ध्यान रहे कि आप हमेशा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर का ही यूज करें. इसके अलावा अपने पासवर्ड में स्पेशल कैरक्टर्स और नबंर को शामिल करना सही रहता है.