WhatsApp Tips: आपकी व्हाट्सऐप चैट पर तो नहीं है किसी तीसरे शख्स की नजर, इस आसान ट्रिक से लगाएं पता
ऐसे बहुत से यूजर्स हैं जिन्हें लगता है कि उनकी चैट कोई तीसरा शख्स तो नहीं पढ़ रहा या फिर उनका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया है. अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो आप इसका आसानी से पता लगा सकते हैं.
दुनियाभर में पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में कई बेहद काम के फीचर्स दिए गए हैं, जिनपर आसानी से लोगों की नजर नहीं जाती है. अपनी प्राइवेसी को लेकर विवादों में रहने वाले WhatsApp में आपकी चैट सेफ है या नहीं इसको लेकर अक्सर यूजर्स थोड़े परेशान होते दिखाई देते हैं. अगर आप भी इसको लेकर चिंता करते हैं तो आज से आपकी परेशानी खत्म होने वाली है. दरअसल हम आपको आज बताएंगे कि कैसे आप किसी भी फ्रैंड या फिर रिश्तेदार के साथ की गई चैट की सुरक्षा की जांच कर सकते हैं. आइए पता लगाते हैं.
आपकी चैट सुरक्षित है या नहीं ऐसे लगाएं पता
इसके लिए सबसे पहले अपने WhatsApp अकाउंट को खोलें.
इसके बाद अपने किसी भी दोस्त के चैटबॉक्स को ओपन करें.
इतना करने के बाद उसकी प्रोफाइल पर जाकर Encryption के ऑप्शन को सलेक्ट कर लें.
आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक QR Code और 60 डिजिट के नंबर आ जाएंगे.
अब अपने उस फ्रैंड के साथ हैं तो उसके चैट में दिए गए QR Code से अपने कोड को स्कैन करें या फिर दोनों के 60 डिजिट के नंबर्स को मैच करें.
अगर नंबर मिलते हैं तो आपकी चैट सेफ है अगर नहीं मिलते हैं तो समझ जाएं कि आपकी चैट को हैक कर लिया गया है.
बिना यूजर को पता लगे देख सकेंगे Status
ब्लू टिक बंद करने के लिए सबसे पहले WhatsApp की Settings में जाएं.
सेटिंग्स में जाने के बाद अब Account में जाएं.
इतना करने के बाद Privacy में जाकर Read Receipts का ऑप्शन नजर आएगा.
अब इस ऑप्शन को ऑफ कर दें. इतना करने के बाद ब्लू टिक फीचर बंद हो जाएगा.
इस फीचर के बंद होने के बाद आप किसी का भी स्टेटस देखलें, Seen में आपका नाम शो नहीं होगा.
इसके साथ ही ये फीचर बंद करते ही कोई मैसेज भेजकर ये पता नहीं लगा सकेगा कि आपके उसका मैसेज पढ़ा है या नहीं.
ये भी पढ़ें
WhatsApp Tips: कोई भी अनजान शख्स आपको नहीं कर पाएगा WhatsApp Group में ऐड, बस करना होगा ये काम
WhatsApp Tips: आप व्हाट्सऐप स्टेटस देख भी लेंगे और Seen में आपका नाम भी नहीं आएगा, जानें कैसे