Laptop में मिलेगी Fingerprint की सुविधा, पेनड्राइव से भी छोटा ये डिवाइस कर देगा आपका काम आसान
Amazon पर एक ऐसा डिवाइस लिस्टेड है जो एक पेनड्राइव से भी छोटा है. आप इससे अपने लैपटॉप को हाईटेक बना सकते हैं. यह किसी वायरलेस माउस के दूसरे यूनिट की तरह काम करता है जो लैपटॉप में लगाया जाता है.
Fingerprint Scanner: आजकल बाज़ार में कुछ लैपटॉप ऐसे मौजूद हैं जिनमें आपको फिंगर प्रिंट लॉक देखने को मिलता है. इस फिंगर प्रिंट लॉक से आप अपने लैपटॉप को बिना पासवर्ड के भी अनलॉक कर सकते हैं. इसके जरिए आपको बस फिंगरप्रिंट सेंसर पर अपनी फिंगर रखनी होती है और आपका लैपटॉप अनलॉक हो जाता है.
फोन के तरह ही यह एक सुरक्षित तरीका है और इसकी सहायता से आप अपने लैपटॉप को और अपने डेटा को सुरक्षित बना सकते हैं. हालांकि जिन लैपटॉप में यह तकनीक ऑफर की जा रही है उनकी कीमत काफी अधिक है, लेकिन अब आप अपने पुराने लैपटॉप में भी इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके लिए आपको ज़्यादा कीमत भी नहीं खर्च करनी पड़ेगी. आइए जानते हैं यह कैसे मुमकिन है.
लैपटॉप को फिंगरप्रिंट सेंसर से कैसे करें अपडेट
दरअसल, अमेजॉन (Amazon) पर एक ऐसा डिवाइस लिस्टेड है जो एक पेनड्राइव से भी छोटा है. आप इससे अपने लैपटॉप को हाईटेक बना सकते हैं. यह इतना छोटा डिवाइस है कि इसको देखकर आपको यकीन ही नहीं होगा कि यह डिवाइस यह काम करता है. यह किसी वायरलेस माउस के दूसरे यूनिट की तरह काम करता है जो लैपटॉप में लगाया जाता है. अगर आप इसे इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको इसकी डिटेल देने जा रहे हैं.
यह डिवाइस कौन सा है?
जिस डिवाइस के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम Secure Eye SK-100 USB Fingerprint Reader है. यह अमेजन पर 2699 रुपए की कीमत में लिस्टेड है. इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है. यह आपकी फिंगर को 360 डिग्री पर स्कैन करता है. ऐसे में, अगर आप जल्दबाजी में भी अपनी फिंगर से लैपटॉप को खोलना चाहते हैं तो यह बेहतर तरीके से काम करता है. इसके लिए आपको बस लैपटॉप में एक बार छोटी सेटिंग करनी होगी, जिसके बाद यह काम करने लगता है. यह डिवाइस लैपटॉप में ही फिट हो जाता है. सुरक्षा के लिहाज़ से यह डिवाइस काफी कारगर है. आप जब चाहे तब इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और जब चाहें इसे रिमूव कर सकते हैं. यह बायोमैट्रिक स्कैनर की तरह भी काम आता है.
5G in India: iPhone वालों को इसलिए नहीं मिल रहा नेटवर्क, मिल गया जवाब; पढ़ें पूरी खबर
Samsung Galaxy A14 की जनाकरी लीक, ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ होगा लॉन्च, इसमें मिलेंगे ये खास फीचर्स