पहला आईफोन रीयल प्राइस के मुकाबले 400 गुना महंगे दाम पर हुआ नीलाम, जानें कितने में बिका
एलसीजी नीलामी द्वारा चलाए गए मूल आईफोन 7 लॉट पर कुल 28 बोलियां लगीं. इसने बिक्री के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.
टेक दिग्गज एप्पल (Apple) का आज सबसे लेटेस्ट आईफोन 14 मार्केट में है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि अमेरिका में आईफोन का सबसे पहला वैरिएंट (First Apple 4GB iPhone) अपने रीयल प्राइस से 400 गुना ज्यादा कीमत पर नीलाम हुआ है. मजे कि बात यह है कि यह आईफोन आज तक सील पैक ही था. भारतीय मुद्रा में इस आईफोन की नीलामी करीब 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा में हुई. आईएएनएस की इस खबर के मुताबिक, यह 4GB मॉडल मूल रूप से $599 में खुदरा बिक्री के बाद, इस लॉट से $50,000- $100,000 के क्षेत्र में मिलने की उम्मीद थी - लेकिन इसने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और 190,372.80 डॉलर में बिका.
आईफोन 7 लॉट पर कुल 28 बोलियां लगीं
एलसीजी नीलामी द्वारा चलाए गए मूल आईफोन 7 लॉट पर कुल 28 बोलियां लगीं. बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि एलसीजी नीलामी ने इसे एक पॉपुलर हाई-एंड और रेड-हॉट संग्रहणीय" बताया. इसमें कहा गया कि दो दूसरी फैक्ट्री-सीलबंद, पहला वैरिएंट वाले आईफ़ोन पिछले साल रिकॉर्ड मूल्यों पर बेचे गए थे. आपको बता दें, पहली बार साल 2007 में दिवंगत एप्पल सीईओ स्टीव जॉब्स की तरफ से यह आईफोन जारी किए गए थे. लेकिन एप्पल ने सुस्त बिक्री को देखते हुए लॉन्च होने के दो महीने बाद ही इस 4 जीबी मॉडल को बंद करने का फैसला ले लिया था.
तब की कीमत
स्टीव जॉब्स ने मैकवर्ल्ड 2007 में हुए इवेंट में यह एप्पल आईफोन (First 4GB iPhone)से पर्दा उठाया था. उस समय यह डिवाइस काफी महंगा था. कीमत की बात करें तो बेस 4GB मॉडल की कीमत $500 थी, 8GB वाले की कीमत $600 थी. ज्यादातर कस्टमर्स ने तब 8जीबी मॉडल खरीदा, क्योंकि सिर्फ 100 डॉलर ज्यादा खर्च कर स्टोरेज दोगुना हो गया था.
होली ग्रेल माना जाता है 4GB मॉडल
रीयल 4GB मॉडल (First Apple 4GB iPhone) को आईफोन इक्ट्ठा करने वालों के बीच होली ग्रेल माना जाता है. एलसीजी नीलामी के मुताबिक, 29 जून, 2007 को 8जीबी मॉडल के साथ, 4जीबी मॉडल की शुरुआत धीमी बिक्री के चलते पर्याप्त नहीं हुई. एप्पल ने 5 सितंबर, 2007 को 4GB मॉडल को बंद करने का फैसला कर लिया था.