First photo of Instagram: मेटा का फेमस सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम आप सभी जरूर यूज करते होंगे. ये ऐप लोगों को फोटो, वीडियो, रील आदि शेयर करने की अनुमति देता है. आज इस ऐप के जरिए लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं और इस ऐप ने कई लोगों को दुनियाभर में नई पहचान दिलाई है. इंस्टाग्राम आज इतना पॉपुलर हो गया है कि महज 60 सेकंड के भीतर इस ऐप में 65,972 फोटो और वीडियो पोस्ट हो जाती हैं. आज इस लेख में हम आपको ये बताएंगे कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुई पहली फोटो क्या थी? इसे किसने अपलोड किया था?. हमें यकीन है कि आप में से ज्यादातर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होगी.
ये थी इंस्टाग्राम की पहली फोटो
इंस्टाग्राम की शुरुआत 6 अक्टूबर 2010 में हुई थी. इसे सबसे पहले एप्पल के ऐप स्टोर के लिए लॉन्च किया गया था. शुरुआत में इस ऐप को 25,000 लोगों ने डाउनलोड किया था. इस ऐप का मकसद तब फोटो शेयरिंग को आसान, फास्ट और खूबसूरत बनाना था. इंस्टाग्राम का नाम पहले Burbn था. इसकी शुरुआत Kevin Systrom और Mike Krieger ने की थी.
दरअसल, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई पहली फोटो पियर 38 पर साउथ बीच हार्बर की एक तस्वीर थी जिसे माइक क्राइगर ने 16 जुलाई 2010 को शाम 5:26 बजे पोस्ट किया था. इसी दिन Kevin Systrom ने अपनी पहली पोस्ट, एक कुत्ते और उसकी प्रेमिका के पैर की तस्वीर, कुछ घंटों बाद 9:24 बजे साझा की थी. केविन की तस्वीर को अब तक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ध्यान दें, ये दोनों ही तस्वीर ऐप के लॉन्च होने से पहले इसके फाउंडर्स ने अपलोड की थी.
ऐप के लॉन्च होने के 9 साल बाद एक अंडे की फोटो ने बनाया रिकॉर्ड
ये पढ़कर आपको जरूर हैरानी हो रही होगी लेकिन ये सच है. ऐप के लॉन्च होने के 9 साल बाद एक अंडे की तस्वीर को 18 मिलियन से ज्यादा लाइक मिले. वर्तमान में इस पोस्ट को 60 मिलियन से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इस फोटो को 'एग गैंग' द्वारा वर्ल्ड_रिकॉर्ड_एग अकाउंट से पोस्ट किया गया था. इससे पहले Kylie Jenner की एक फोटो पर 18 मिलियन लाइक थे और ये तब की सबसे ज्यादा लाइक की गई फोटो थी.
यह भी पढें: Madhav Sheth जल्द ज्वाइन करेंगे Honor, एक्स पर शेयर की ये जानकारी