First Video on YouTube: गूगल का वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब आज लोगों के लिए कमाई, एंटरटेनमेंट, ज्ञान आदि का जरिया बन गया है. आपको जो कुछ खोजना या जानना है आप यूट्यूब पर वीडियो की मदद से वह जान सकते हैं. जैसे अगर आपको साही पनीर बनाना सीखना है तो ये आप यूट्यूब पर बखूबी सीख सकते हैं. इसी तरह किसी गैजेट को पहली बार इनस्टॉल कैसे करना है ये भी आप यूट्यूब से जान सकते हैं. आज हम आपको यूट्यूब से जुडी एक दिलचस्प बात बताने वाले हैं.


दरअसल, हम आपको ये बताएंगे कि यूट्यूब पर अपलोड हुई पहली वीडियो कौन-सी थी? इसे किसने अपलोड किया और ये किस विषय से जुड़ी हुई है. हमें यकीन है कि आप में से बेहद कम लोग इस बारे में जानते होंगे.


इस नाम से डली यूट्यूब पर पहली वीडियो 


यूट्यूब पर पहली वीडियो "मैं चिड़ियाघर में" यानि Me at the zoo के नाम से डली थी. इस वीडियो को 23 अप्रैल 2005 को रात 8 बजकर 27 मिनट पर अपलोड किया गया था. इस वीडियो को जावेद करीम नाम के व्यक्ति ने पोस्ट किया जो सैन डिएगो जू (San Diego Zoo) में घूमने गए थे. वीडियो में वे दर्शकों को हाथी के बारे में बेसिक जानकारी दे रहे हैं. इस वीडियो को आप jawed यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते है. वीडियो महज 19 सेकड का है और इसपर अबतक 281 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.



बता दें, यूट्यूब को 14 फरवरी 2005 में लॉन्च किया गया था. धीरे-धीरे ये प्लेटफॉर्म इतना पॉपुलर हुआ कि आज लोग इससे मोटी कमाई कर रहे हैं. इस वक्त दुनिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया यूट्यूब चैनल T-Series है. इसे 246 मिलियन लोगों ने सब्सक्राइब किया है. इसके बाद Mr Beast यूट्यूब चैनल है जिसे 171 मिलियन लोगों ने सब्सक्राइब किया है. आज यूट्यूब पर हर एक मिनट में 500 घंटे का कंटेंट अपलोड होता है. यूट्यूब का फ्री और पेड वर्जन मौजूद है. पेड वर्जन में आपको Ads फ्री एक्सपीरियंस मिलता है. 


यह भी पढ़ें: Oneplus के अपकमिंग फोल्डेबल फोन की कीमत लीक, Snapdragon 8+ Gen 2 के साथ होगा लॉन्च