नई दिल्ली: स्मार्टफोन की बैटरी फटने की खबर तो अक्सर पहले आती रही हैं. लेकिन अब यूजर्स को स्मार्ट बैंड की बैटरी से भी सावधान रहने की जरूरत है. अमेरिका में लैंडर्स नाम के एक शख्स की कलाई फिटनेस बैंड की बैटरी फटने से जल गई. यह शख्स बैंड डालकर सोया हुआ था और बैंड की बैटरी ब्लास्ट हो गई.


रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स ने किसी सस्ते बैंड का इस्तेमाल भी नहीं किया था. जिस बैंड की बैटरी ब्लास्ट हुई है वह अमेरिका में काफी पॉपुलर फिटबिट ब्रैंड का है. हाल ही में इस ब्रैंड को दुनिया के सबसे मशहूर सर्च इंजन गूगल ने खरीदा है.



Image Posted By Ethan Landers

घटना सामने आने के बाद कंपनी के प्रवक्ता ने यूजर्स की सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा, ''यूजर्स की सुरक्षा हमारे लिए सबसे अहम है. हमने इस रिपोर्ट को गंभीरता से लिया है. यूजर से बात की गई है और बैंड क्यों ब्लास्ट क्यों हुआ इसका पता लगाने की कोशिश हो रही है.


शाओमी ने किया धमाका, 108 मेगापिक्सल के कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च


वहीं लैंडर ने बताया, ''फिटबिट बैंड के अंदर से धुंआ बाहर आने लगा. मैंने बैंड को निकालने की कोशिश की, पर फेल हो गया. मेरी पत्नी ने इस बैंड को किसी तरह से निकाला.'' लैंडर की कलाई जल गई है और हॉस्पिटल ने भी उनकी कलाई जलने की पुष्टि की है.


Samsung अगले साल लॉन्च कर सकती है A51 स्मार्टफोन, सामने आई ये बड़ी जानकारी


फिटबिट को कुछ दिन पहले ही टेक जाइंट गूगल ने 2.1 बिलियन डॉलर की डील में खरीदा है. एक डेटा के मुताबिक दुनियाभर में लगभग 3 करोड़ यूजर्स फिटबिट के स्मार्ट बैंड और वॉच का इस्तेमाल करते हैं.