Gmail Amazing Tricks: Gmail को हर कोई इस्तेमाल करता है और अगर आप कॉर्पोरेट ऑफिस में काम करते हैं तो फिर बिना Gmail के आपका काम चलता ही नहीं है. गूगल के इस प्लेटफॉर्म का यूज ज्यादातर लोग केवल ईमेल भेजने के लिए ही करते हैं. लेकिन क्या आपको ये बात पता है कि Gmail पर और भी कई ऐसी ट्रिक्स हैं, जिनका यूज करके आप अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के साथ बेहतर ईमेल फॉर्मेटिंग भी कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन ट्रिक्स के बारे में जिन्हें जानने के बाद Gmail को यूज करने में ज्यादा मजा आएगा.
Multiple Inbox
अक्सर यूजर्स को इस परेशानी से जूझना पड़ता है कि उनके पास कई सारे ईमेल आ जाते हैं, जिससे उन्हें मैनेज करने में परेशानी होती है. इस समस्या से बचने के लिए आप Multiple Inbox बना सकते हैं और अपने ईमेल्स को आसानी से मैनेज भी कर सकते हैं.
Custom Shortcut
Gmail पर फास्ट काम करने के लिए आप Custom Shortcut का यूज कर सकते हैं. इसकी मदद से यूजर्स खुद के कीबोर्ड शॉर्टकट बना सकते हैं. इससे आप किसी भी ईमेल को आर्काइव, डिलीट या फिर Mark As Read कर सकते हैं.
Conversation view
अगर आप Gmail पर हर सब्जेक्ट के ईमेल एक ही जगह पर देखना चाह रहे हैं तो इसके लिए आप Conversation view का यूज कर सकते हैं. इसकी मदद से यूजर को सही ईमेल को ढूंढने में आसानी होगी. इसके अलावा यूजर ढेर सारे ईमेल्स और उनके रिप्लाई भी देख सकते हैं.
Schedule E-mail Feature
Gmail के इस फीचर को तो कई लोग जानते होंगे, लेकिन कुछ लोग अभी भी इस फीचर से अंजान हैं. इस फीचर की मदद से आप कोई भी ईमेल भेजते वक्त पहले से ही उसका टाइम सेट कर सकते हैं वो उसी टाइम पर सेंड हो जाएगा.
Google Keep Integration
अगर यूजर को कभी भी नोट बनाने की जरूरत पड़ती है तो वो Google Keep के साथ इंटीग्रेट करके ईमेल में ही नोट्स बना सकता है. इससे आपको उस ईमेल के पॉइंट्स को याद रखने में मदद मिलेगी. इसके अलावा आप उसकी महत्वपूर्ण डिटेल्स भी याद रख सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
Google Pixel 9 Series कब होगी लॉन्च? जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक की पूरी डिटेल्स