Best Camera App : फेस्टिव सीजन में ऑफिस, सोसायटी व घर के आसपास तरह-तरह के कार्य़क्रम आयोजित होते रहते हैं. इनमें लोग जमकर फोटो भी खींचते हैं. हर कोई चाहता है कि उसकी फोटो अच्छी दिखे. अच्छी फोटो के लिए कैमरा के साथ-साथ अच्छे सॉफ्टवेयर प्रोसेसिंग की भी जरूरत होती है. इसके अलावा फिल्टर करने के लिए भी कुछ टूल्स हों तो फोटो को और बेहतर बना सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही 5 कैमरा ऐप के बारे में जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को बेहतर बना सकते हैं. ये ऐप Android के साथ-साथ iOS पर भी सपोर्ट करते हैं.



  1. Cymera - इस ऐप में आपको बहुत से ब्यूटी फिल्टर ऑप्शन मिलेंगे. इसके अलावा इसमें बॉडी एडिटर फिल्टर की भी सुविधा है. इसमें बिल्ट इन एडिटर का फीचर है जिसके माध्यम से आप अपनी फोटो को सोशल मीडिया की जरूरत के हिसाब से एडिट कर सकते हैं.

  2. Open Camera - मोबाइल कैमरा ऐप में ये काफी बेहतरीन है. इसमें मैनुअल मोड ऑटो लेवल और वॉयस काउंटडाउन जैसे फीचर्स हैं. इसके अलावा इसमें कई ग्रिड्स भी हैं. ऐप में आपको ऑन स्क्रीन हिस्टोग्राम, फोकस पिकिंग जैसे कई और फीचर्स मिलते हैं. इसके मैनुअल मोड से काफी अच्छी फोटो आती है.

  3. Retrica – फोटो लवर्स के बीच में यह ऐप काफी मशहूर है. इसमें 190 तरह के फिल्टर्स ऑप्शन मिलते हैं. इसमें ब्लर, ग्रेन व अन्य क्रिएटिव इफेक्ट्स दिए गए हैं. इसमें दिया गया रैंडम फिल्टर बटन इसे इस्तेमाल करना और आसान बना देता है.

  4. Camera 360 - अगर आप फोटो को फनी बनाना चाहते हैं, तो इस ऐप को ट्राई कर सकते हैं. इसमें बहुत सारे स्टिकर्स, कार्टून लेयर्स दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपनी फोटो पर कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें मेकअप और ब्यूटी फिल्टर्स के ऑप्शन भी आपको मिलेंगे, जिनसे आपकी फोटो अच्छी बन सकती है.

  5. Panorma 360 - अगर आप एक फ्रेम में ज्यादा से जयादा लोगों को लेकर लंबी फोटो खींचना चाहते हैं तो इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें पैनोरमा शूटिंग मोड दिया गया है, जो शानदार है. इसके अलावा इसमें कई और भी फीचर्स हैं, जिनके जरिए आप फोटो को सुंदर बना सकते हैं. इसमें जीयो टैगिंग का भी ऑप्शन है.


ये भी पढ़ें


Amazon Festival Sale: जानिये क्या होता है फोन में क्वाड कैमरा? दिवाली सेल में एक दिन के लिये MI के 108MP क्वाड कैमरे पर 20 हजार तक की छूट


SemiConductor Crisis: इस छोटी सी चिप ने पूरी दुनिया के इलेक्ट्रॉनिक बाजार को दिया झटका, उत्पादन घटने से इलेक्ट्रॉनिक सामान की सप्लााई पर असर