ऑफिस से अपने बच्चों पर कैसे रखें नज़र? इस ऐप से आसान हो जाएगा आपका काम
Best Mobile App: अगर आप अपने मोबाइल फोन के जरिए ऑफिस से अपने बच्चों पर नज़र रखना चाहते हैं तो आइए हम आपको एक कमाल के ऐप के बारे में बताते हैं.
![ऑफिस से अपने बच्चों पर कैसे रखें नज़र? इस ऐप से आसान हो जाएगा आपका काम FlashGet Kids app help parents to keep an eye on their children know how it will work ऑफिस से अपने बच्चों पर कैसे रखें नज़र? इस ऐप से आसान हो जाएगा आपका काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/28/048d17b3460a00dbb766d248f90c71851722186092016925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FlashGet Kids App: छोटे बच्चों का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है. अगर उनसे एक पल के लिए भी नजर हट जाए तो वो इधर-उधर भागने लगते हैं. आजकल का माहौल इतना खराब हो गया है कि माता-पिता बच्चों की सेफ्टी को लेकर काफी परेशान रहते हैं.
कई जगहों पर ऐसा भी होता है कि बच्चे के मम्मी और पापा दोनों जॉब पर जाते हैं, जिसकी वजह से उनके मन में हमेशा यही ख्याल आता है कि उनका बच्चा क्या कर रहा होगा. पेरेंट्स इस परेशानी को दूर करने के लिए FlashGet Kids पैरेंटल कंट्रोल ऐप का यूज कर सकते हैं. इसकी मदद से आप अपने बच्चे की सारी एक्टिविटी मॉनिटर कर सकेंगे. तो चलिए जानते हैं कि ये ऐप कैसे काम करता है.
FlashGet Kids पैरेंटल कंट्रोल ऐप
पेरेंट्स इस ऐप की मदद से बच्चों की सभी एक्टिविटी पर नजर रख सकेंगे. इसके अलावा बच्चे की लाइव लोकेशन को भी मॉनिटर कर सकेंगे. अगर बच्चे घर से कहीं बाहर निकलते हैं तो उसका भी अलर्ट नोटिफिकेशन पेरेंट्स के पास जाएगा. कुल मिलाकर इस ऐप से आप दूर रहकर भी अपने बच्चे पर पूरी नजर रख सकते हैं.
सबसे अच्छी चीज ये है कि इस ऐप से आप घर की महिलाओं की भी सेफ्टी का ध्यान रख सकते हैं. इस ऐप को आप प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों जगह से इंस्टॉल कर सकते हैं. प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.3 रेटिंग मिली हुई है. इसे अब तक 10 लाख से ज्यादा से लोग डाउनलोड कर चुके हैं.
कैसे करें ऐप का यूज
- सबसे पहले फोन में ऐप को इंस्टॉल कर लें.
- उसके बाद अपने बच्चों के फोन में क्यूआर कोड स्कैन करके उनके डिवाइस में भी ऐप को इंस्टॉल करना होगा.
- इसके बाद उनके डिवाइस को अपने फोन से कनेक्ट करना होगा.
- बस इसके बाद आप उनपर नजर रख सकेंगे उनकी हर एक्टिविटी को मॉनिटर कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें:
क्या भारत में असेंबल होने के बाद iPhone 16 Pro मॉडल्स मिलेंगे सस्ते? यहां जानें पूरा गणित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)