Flipkart Vs Amazon Sale: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट की फेस्टिवल सेल 23 सितंबर से शुरू हो गई. अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2022 प्राइम मेंबर्स के लिए 22 सितंबर से ही जारी है. दोनों ही सेल में स्मार्टफोन के साथ इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप भी सेल में ज्यादा फायदा उठाना चाहते हैं तो यह रिपोर्ट खास आपके लिए है. इस रिपोर्ट में हम आपको दोनों सेल में मिलने वाले शानदार ऑफर्स और कैशबैक के साथ बैंक ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
Flipkart Vs Amazon Sale: स्मार्टफोन ऑफर्स
अमेजन और फ्लिपकार्ट की फेस्टिवल सेल में सभी कंपनियों के स्मार्टफोन में अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर आईफोन 12 मिनी को 33,990 रुपये की शुरुआती कीमत और आईफोन 11 को 29,990 रुपये की कीमत पर खरीद के लिए उपलब्ध कराया गया है. वहीं अमेजन पर आईफोन 12 को 32 हजार रुपये तक की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया गया है.
बता दें, अमेजन और फ्लिपकार्ट सेल में आईफोन के साथ सैमसंग के फोन पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही, अमेजन सेल में वनप्लस के स्मार्टफोन पर भी अच्छा डिस्काउंट है. Oneplus 10R prime Edition को सेल में 6,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Flipkart Vs Amazon Sale: इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट
अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल में स्मार्टफोन के साथ-साथ टीवी, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्ट वियरेबल डिवाइस, ऑडियो प्रोडक्ट और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर भी भारी छूट दी जा रही है. अमेजन सेल में टीवी पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट के साथ 24 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिया जा रहा है.
वहीं फ्लिपकार्ट पर टीवी और एप्लाइंसेस पर 80 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इस डिस्काउंट में बैंक ऑफर्स के साथ एक्सचेंज ऑफर्स भी शामिल हैं. फ्लिपकार्ट सेल में ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच को 1,799 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. अमेजन पर 21,999 रुपये कीमत की Oneplus 32 इंच स्मार्ट टीवी को 11,490 रुपये में खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें
iPhone 14 Vs iPhone 13: जानिए क्या है आईफोन 13 और आईफोन 14 के बीच सबसे बड़ा अंतर?