Flipkart Big billion days Sale vs Amazon Great Indian Sale 2024: त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही भारत के दो प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स, फ्लिपकार्ट और अमेज़न ने अपने वार्षिक सेल की शुरुआत कर दी है. दोनों प्लेटफॉर्म्स ने इस बार फेस्टिवल सेल की शुरुआत 27 सितंबर से की है. हालांकि, फ्लिपकार्ट के प्लस मेंबर्स और अमेज़न के प्राइम मेंबर्स के लिए इस सेल की शुरुआत 24 घंटे पहले यानी 26 सितंबर को ही हो चुकी थी.


अब इन सेल्स को सभी लोगों के लिए लाइव कर दिया गया है. ऐसे में लोगों के मन में एक और सवाल आ रहा है कि उन्हें इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर चल रही सेल में से किस सेल का इस्तेमाल करना चाहिए और किस सेल के जरिए वो सबसे ज्यादा पैसों की बजत कर सकते हैं. आइए, इन दोनों सेल्स की तुलना करके देखें कि कौन सी सेल आपके लिए बेहतर हो सकती है.


फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ 2024


शुरुआत और अवधि: फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल 27 सितंबर 2024 से शुरू


डील्स और ऑफर्स:


इलेक्ट्रॉनिक्स: स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, और होम अप्लायंसेस पर भारी छूट. पिछले साल की तरह, इस साल भी 60% तक की छूट की उम्मीद है.


फैशन: कपड़े, जूते, और एक्सेसरीज़ पर 70% तक की छूट.


होम गुड्स: किचन अप्लायंसेस, फर्नीचर, और होम डेकोर पर 50% तक की छूट.


फ्लैश सेल्स: सीमित समय के लिए विशेष छूट, जिससे ग्राहकों में उत्साह बना रहता है.


बैंक ऑफर्स: HDFC क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स पर 10% की इंस्टेंट छूट.


अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल 2024


शुरुआत और अवधि: अमेज़न की ग्रेट इंडियन सेल भी 27 सितंबर 2024 से शुरू हो रही है, जिसमें अमेज़न प्राइम मेंबर्स को 26 सितंबर से अर्ली एक्सेस मिलेगा.


डील्स और ऑफर्स:


इलेक्ट्रॉनिक्स: स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, और होम गैजेट्स पर 60% तक की छूट.


फैशन: कपड़े, फुटवियर, और एक्सेसरीज़ पर 70% तक की छूट.


होम गुड्स: फर्नीचर और किचन अप्लायंसेस पर 50% तक की छूट.


बंडल ऑफर्स: बंडल खरीद पर अतिरिक्त बचत.


बैंक ऑफर्स: SBI क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स पर 10% की इंस्टेंट छूट.


तुलना और निष्कर्ष


इलेक्ट्रॉनिक्स: दोनों सेल्स में इलेक्ट्रॉनिक्स पर लगभग समान छूट मिल रही है. फ्लिपकार्ट और अमेज़न दोनों ही 60% तक की छूट दे रहे हैं. हालांकि, फ्लिपकार्ट की फ्लैश सेल्स और अर्ली एक्सेस के कारण कुछ विशेष डील्स मिल सकती हैं.


iPhone की बेस्ट डील: अगर आप इस सेल सीज़न का फायदा उठाकर आईफोन खरीदना चाहते हैं, तो निश्चित तौर पर आपके लिए फ्लिपकार्ट बेस्ट होगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फ्लिपकार्ट पर आप सिर्फ 49,999 रुपये में iPhone 15 खरीद सकते हैं. उधर, अमेज़न से iPhone 15 को खरीदने के लिए आपको करीब 60,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.


फैशन: फैशन कैटेगरी में भी दोनों प्लेटफॉर्म्स 70% तक की छूट दे रहे हैं. यहां भी फ्लिपकार्ट की फ्लैश सेल्स और अमेज़न की बंडल ऑफर्स के कारण ग्राहकों को विशेष लाभ मिल सकता है.


होम गुड्स: होम अप्लायंसेस और फर्नीचर पर दोनों सेल्स में 50% तक की छूट मिल रही है. फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ में विशेष रूप से होम डेकोर पर अच्छे ऑफर्स मिल सकते हैं.


बैंक ऑफर्स: फ्लिपकार्ट HDFC बैंक के साथ और अमेज़न SBI बैंक के साथ 10% की इंस्टेंट छूट दे रहे हैं. यह छूट आपके बैंक कार्ड पर निर्भर करेगी.


अर्ली एक्सेस: दोनों प्लेटफॉर्म्स अपने प्रीमियम मेंबर्स को अर्ली एक्सेस दे रहे हैं, जिससे वे पहले से ही डील्स का लाभ उठा सकते हैं.


दोनों सेल्स में शानदार डील्स और ऑफर्स हैं. लिहाजा, पूरी तरह से आपकी प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है कि आप किस प्लेटफॉर्म को चुनते हैं. अगर आप फ्लैश सेल्स और अर्ली एक्सेस का लाभ उठाना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ आपके लिए बेहतर हो सकती है. वहीं, अगर आप बंडल ऑफर्स और अमेज़न प्राइम मेंबर्स के विशेष लाभ चाहते हैं, तो अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल आपके लिए उपयुक्त हो सकती है. हालांकि, हमारी सलाह है कि आप किसी भी सामान को खरीदने से पहले इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उसकी डिस्काउंटेड प्राइज और अन्य ऑफर्स जरूर चेक कर लें.


यह भी पढ़ें: