Blinkit, Zepto और Instamart की बढ़ी मुसीबत! Flipkart ने शुरू की ये नई सर्विस
Quick Commerce Market: वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने फ्लिपकार्ट मिनट्स सर्विस को लॉन्च कर दिया है. वर्तमान में ये सर्विस बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में शुरू की जा रही है.
Flipkart Minutes Service: भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट, जल्द ही Quick Commerce Market में कदम रखने जा रहा है. इसी कड़ी में कंपनी ने फ्लिपकार्ट मिनट्स (Flipkart Minutes) की शुरुआत की है. इस नई सर्विस में किराने के सामान से लेकर स्मार्टफोन तक, कई तरह के प्रोडक्ट्स की डिलीवरी 10 से 15 मिनट के अंदर करने का वादा किया गया है. फिलहाल शुरुआती फेस में इस सर्विस को बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में शुरू किया जा रहा है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट 100 रुपये से ज्यादा कीमत वाले ऑर्डर पर मुफ्त डिलीवरी भी दे रहा है.
मैदान में उतरा नया प्रतिद्वंदी
भारत में पहले से ही Quick Commerce Market में कई कंपनियां काम कर रही हैं. लेकिन फ्लिपकार्ट मिनट्स के आने के बाद इसकी सीधी टक्कर Zomato के स्वामित्व वाली Blinkit, StepStone की Zepto और SoftBank की Swiggy Instamart जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से होगी. ये देखना दिलचस्प होगा की फ्लिपकार्ट मिनट्स कैसे यूजर्स को अपनी सर्विस की तरफ खींचती है.
तेजी से बढ़ रहा है Quick Commerce Market
बता दें कि देश में Quick Commerce Market तेजी से बढ़ रहा है. शहर में रहने वाले भारतीयों को 10 मिनट की किराने की डिलीवरी की सर्विस काफी पसंद आ रही है. कंपनियों को इस मार्केट में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है. जोकि समय के साथ और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.
Goldman Sachs के अनुमान के मुताबिक, Blinkit की वैल्यूएशन अपनी पेरेंट कंपनी की फूड डिलीवरी बिजनेस वैल्यूएशन से आगे निकल चुकी है. इसके अलावा Zomato के शेयर ने हाल में ही 30 बिलियन डॉलर का आंकड़ा छुआ है. इससे भी आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Quick Commerce Market में यूजर्स तेजी से अपना भरोसा जता रहे हैं.
फ्लिपकार्ट और अमेजन के बीच प्रभुत्व की लड़ाई
फ्लिपकार्ट मिनट्स के आने से अमेजन को चुनौती मिल सकती है. इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, कि अमेजन की शहरी क्षेत्रों में मजबूत पकड़ है. इसके बावजूद कंपनी ने अभी तक Quick Commerce Market में कदम नहीं रखा है. लेकिन फ्लिपकार्ट ने यहां अपनी सर्विसेस लॉन्च कर दी हैं. जोकि सीधे तौर पर अमेजन के प्रभुत्व को चुनौती देने के लिए एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Apple MacBook पर मिल रहा सबसे बड़ा ऑफर, सिर्फ कुछ दिनों के लिए मिलेगा ₹47,000 का डिस्काउंट