Flipkart Metaverse Shopping Platform :  मेटावर्स तकनीक के इस ज़माने में अब ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने भी कदम रख दिया है. दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने मेटावर्स-बेस्ड शॉपिंग प्लेटफॉर्म (Metaverse Based Shopping Platform) ‘फ्लिपवर्स’ लॉन्च किया है. फ्लिपवर्स यूजर्स को घर बैठे इंटरैक्टिव तरीके से प्रोडक्ट को सर्च करने और वर्चुअली शॉपिंग करने की सुविधा देगा. आज के इस समय में यह तकनीक 15 ब्रांडों के लिए अवेलेबल होगी, जिसमें जाना माना ब्रांड पूमा, कॉस्मैटिक और पर्सनल केयर ब्रांड नीविया, और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड नॉइस शामिल हैं. जैसे कि बताया जा चुका है इस मेटावर्स में कस्टमर्स प्रोडक्ट्स खरीदने से पहले उन्हें वर्चुअल रिएलिटी में अनुभव कर सकेंगे और चूज कर सकेंगे. फ्लिपकार्ट ने फ्लिपवर्स के लिए eDAO से पार्टनरशिप की है. फ्लिपवर्स पहले से ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फ्लिपकार्ट ऐप पर मौजूद है मगर आईफोन यूजर्स को फ्लायवर्स के एक्सपीरियंस के लिए कुछ समय अभी इंतजार करना होगा.


फ्लिपवर्स से शॉपिंग का नया एक्सपीरियंस


फ्लिपवर्स के जरिए कस्टमर्स उनके पसंदीदा ब्रैंड्स, सुपरकॉयन्सं और डिजिटल कलेक्टिबल्स का लाभ उठा पाएंगे. इसके जरिए ग्राहक डिजिटल दुनिया में गेमीफाइड और इंटरेक्टिव शॉपिंग का भी अनुभव ले सकेंगे. कंपनी की मानें तो फ्लिपवर्स में कई ब्रैंड्स वर्चुअल थियेटर को अपनाते हुए अपने प्रोडक्ट्स को प्रेजेंट करेंगे जिनमें स्पोर्ट्स, क्लोथिंग, वियरेबल, तथा फैशन के अतिरिक्त होम अप्लायंसेज आदि भी शामिल हैं. बता दें कि इसके लिए कंपनी ने कई बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स को शामिल किया है; जैसे पूमा, नॉयज़, नीविया, लेवी, टोक्योल, टॉकीज़, कैम्पटस, वीआईपी, बटरफ्लाइ इंडिया आदि.


फ्लिपवर्स की उपलब्धता की जानकारी


एंड्रॉयड यूजर्स वाली फ्लिपकार्ट ऐप पर फ्लिपवर्स उपलब्ध हो चुका है मगर आईओएस डिवाइसेज वाले यूजर्स को इसकी उपलब्धता का इंतजार करना होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो सभी ग्राहकों के लिए फ्लिपवर्स अक्टूबर महीने के अंत तक उपलब्ध होने की संभावना है, दरअसल यह कंपनी का एक पायलट प्रोजेक्ट है.


फ्लिपवर्स के बेनिफिट्स


फ्लिपकार्ट ने फ्लिपवर्स के साथ शॉपिंग अनुभवों को पूरी तरह से बदल दिया है. आने वाले वक्त में शॉपिंग के तरीके पूरी तरह फ्लिप हो जायेंगे. फ्लिपवर्स जो की एक मेटावर्स शॉपिंग प्लेटफॉर्म है ग्राहकों को अपने फेवरेट ब्रैंड्स के करीब आने का अनुभव देगा. इसी के साथ फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट एवं प्रोडक्टक हैड नरेन रवुला ने कहा है कि 'मेटावर्स एक क्रांतिकारी तकनीक है जिसमें एक्साइटिंग संभावनाएं शामिल हैं. यह कंपनी को काफी आगे के जायेगा साथ ही हमारा मकसद भी अचीव करने में मदद करेगा. बता दें कि उन्होंने अपना मकसद ग्राहकों के वर्चुअल दुनिया में उनके शॉपिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है.


यह भी पढ़ें


भारत में आया 5जी का युग, आपके लिए क्या हैं एयरटेल 5G प्लस के मायने