ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकॉर्ट पर Mobiles Bonanza सेल चल रही है. सेल की शुरुआत 26 अगस्त से हुई है और यह 28 अगस्त तक चलेगी. फ्लिपकॉर्ट की सेल में एपल, शाओमी, सैमसंग और रियलमी जैसे स्मार्टफोन ब्रांड पर छूट मिल रही है. इतना ही नहीं पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर एक हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंड भी मिल रहा है. एपल के हाल ही में लॉन्च किए गए iPhone SE 2 को 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. iPhone SE 2 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा iPhone XR को भी 45,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. एपल के इन दोनों iPhone No-cost ईएमआई का विकल्प भी मिल रहा है. [mb]1595589843[/mb] मोटोरोला का Razr फोल्डेबल फोन डिस्काउंट के बाद 99,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन को भी No-cost ईएमआई पर खरीदने का विकल्प है. हालांकि ईएमआई 8,750 रुपये से शुरू होती है. इसी तरह से मोटोरोला Edge+ स्मार्टफोन को 74,999 रुपये से खरीदा जा सकता है और इसकी No-cost ईएमआई 6,250 रुपये से शुरू होती है. [mb]1596740245[/mb] सैमसंग की हाल ही लॉन्च हुई नोट 20 सीरीज के स्मार्टफोन को इस दौरान प्री ऑर्डर करने पर 19 हजार रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं. सैमसंग का गैलेक्सी नोट 10 Lite स्मार्टफोन 42,999 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है. नोट 10 Lite स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. [mb]1595589843[/mb] Poco के X2 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को डिस्काउंट ऑफर में 17,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके अलावा ही रेडमी के K20 और K20 प्रो स्मार्टफोन पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. K20 स्मार्टफोन को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि K20 प्रो स्मार्टफोन को 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. [mb]1596733077[/mb] रियलमी 6 स्मार्टफोन का 6GB रैम वेरिएंट 14,999 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है. रियलमी के X50 प्रो स्मार्टफोन को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. रियलमी का 6i स्मार्टफोन ओपन सेल के जरिए 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ओप्पो के Reno 2F स्मार्टफोन का 6GB रैम वेरिएंट 17,990 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है. [mb]1595585054[/mb] ओप्पो की F सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है, फोन की सारी खूबियां जानें सोनी ने स्मार्टफोन मार्केट में वापसी का एलान किया, सबसे पहले इस फोन को लॉन्च किया जाएगा