Flipkart New Service: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट अगले महीने एक बड़ी लॉन्चिंग की तैयारी में है. दरअसल, फ्लिपकार्ट अपनी नई सेवा ‘Flipkart Minutes’ 15 जुलाई को लॉन्च कर सकता है. इसके तहत, कंपनी ने 15 मिनट में डिलीवरी करने का दावा किया है, Flipkart Minutes के तहत, कस्टमर्स को 10 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट्स की एक लिस्ट अवेलेबल कराई जाएगी.


इसमें ताजा सब्जियाँ, डेयरी उत्पाद, किराना सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपयोग के सामान, स्वास्थ्य संबंधी प्रोडक्ट्स और रोजाना जरूरतों से जुड़े कई अन्य सामान शामिल होंगे. इससे पहले साल 2021 में कंपनी ने फ्लिपकार्ट क्विक भी लॉन्च किया था, जो कि 90 मिनट की डिलीवरी का दावा करता था हालांकि ये सफल नहीं हो पाया. 


अगले महीने हो सकती है बड़ी लॉन्चिंग


बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, Flipkart इस सेवा को पहले बड़े शहरों में शुरू करेगा और धीरे-धीरे इसे छोटे शहरों तक भी पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है. Flipkart का यह नया प्लेटफार्म ऑनलाइन शॉपिंग को एक नए मुकाम पर ले जाएगा और ग्राहकों को और भी बेहतर सेवा प्रदान करेगा. इस साल की शुरुआत से ही यह चर्चा चल रही थी कि Flipkart क्विक-कॉमर्स में अपनी करने की योजना बना रहा है. अब यह कन्फर्म हो गया है कि कंपनी वास्तव में इस दिशा में कदम बढ़ाने जा रही है. 


इन प्लेटफॉर्म्स से होगी सीधी टक्कर


कोरोना महामारी के बाद, भारत में क्विक-कॉमर्स का मार्केट तेजी से बढ़ा है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, साल 2029 तक यह मार्केट 9.95 बिलियन डॉलर (करीब 83,201 करोड़ रुपये) का हो सकता है. 'Flipkart Minutes' सेवा की सीधी टक्कर Zomato की Blinkit, Zepto, और Swiggy की Instamart से होगी. हाल ही में Flipkart ने जयपुर में एक ग्रोसरी स्टोर शुरू किया है, जो प्रतिदिन 6500 से अधिक ऑर्डर पूरा कर सकता है. संभावना है कि कंपनी ऐसी और भी सुविधाएं लॉन्च करेगी, जिससे क्विक कॉमर्स में बढ़ेगी. 


यह भी पढ़ें:-


कोई चाहकर भी नहीं कर सकेगा आपकी DP का गलत इस्तेमाल, WhatsApp लाया जबरदस्त फीचर