Flipkart से फिर हुआ फ्रॉड, नकली बिल लगाकर दिया पुराना फोन, कोर्ट पहुंचा फर्जीवाड़े का मामला
Online Shopping Fraud: ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के साकेत नगर में रहने वाले दिनेश शर्मा के साथ बड़ा मोबाइल फ्रॉड हुआ. फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किए गए नए फोन के डिवाइस में बार-बार दिक्कत आ रही थी.
![Flipkart से फिर हुआ फ्रॉड, नकली बिल लगाकर दिया पुराना फोन, कोर्ट पहुंचा फर्जीवाड़े का मामला Flipkart Online Shopping Fraud man got old phone with fake bill court actioned Flipkart से फिर हुआ फ्रॉड, नकली बिल लगाकर दिया पुराना फोन, कोर्ट पहुंचा फर्जीवाड़े का मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/d132a2b6d8f364613689f4f83273447a1718288751279208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Flipkart Online Shopping Fraud: हर दिन लाखों लोग ऑनलाइन शॉपिंग करके कुछ न कुछ मंगवाते ही रहते हैं. ऐसे ही एमपी के रहने वाले दिनेश शर्मा ने फ्लिपकार्ट से एक फोन ऑर्डर किया था. जो कुछ दिनों के बाद उनके दिए गए पते पर डिलीवर हो गया. अपने नए फोन के आने से दिनेश काफी खुश हुआ. लेकिन कुछ दिनों के बाद दिनेश को उसके साथ हुए फ्रॉड के बारे में पता चला. जिसके बाद तो उसके होश ही उड़ गए.
एमपी के ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के साकेत नगर में रहने वाले दिनेश शर्मा के साथ बड़ा मोबाइल फ्रॉड हुआ है. फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किए गए नए फोन के डिवाइस में बार-बार दिक्कत आ रही थी. जिसके बाद वो अपना नया फोन लेकर सर्विस सेंटर पहुंचे. जहां पर दिनेश को उनके साथ हुए फ्रॉड का पता चला, कि जो फोन उनको डिलीवर हुआ है. दरअसल, वो पुराना था. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इस तरह का मामला सामने आया हो.
सच सामने आने पर उड़े होश
इसके अलावा सर्विस सेंटर में उन्हें पता चला कि उनके फोन की वारंटी भी खत्म हो चुकी है. दिनेश ने जब सर्विस सेंटर वालों को मोबाइल का बिल दिखाया तब उनको पता चला कि उनको मिला बिल भी फेक है. इसके बाद दिनेश ने उनके साथ हुए मोबाइल फ्रॉड की शिकायत कोर्ट में की. कोर्ट ने जब इस मामले की सुनवाई हुई तो सामने आया कि फ्लिपकार्ट और उसके सेलर ने दिनेश शर्मा को पुराना मोबाइल फर्जी बिल के साथ भेजा.
कोर्ट पहुंचा मामला
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला न्यायालय ने फ्लिपकार्ट कंपनी के CMD और मोबाइल सेलर के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए धोखाधड़ी का मुकदमा चलाने के निर्देश दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें-
बुरी खबर! Apple ने किया अपनी पॉलिसी में बदलाव, अब iPhone यूजर्स को नहीं मिलेगी ये फ्री सुविधा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)