नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर सेल कल से शुरू हो चुकी है. पांच दिन तक चलने वाली इस Big Saving Days स्मार्टफोन के साथ-साथ काफी सारे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस सेल में एप्पल जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर करीब 30,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. यही नहीं अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं तो आपको 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा.


इन फोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट


Apple iPhone XS


इस सेल में एप्पल आईफोन पर बंपर छूट मिल रही है. इसमें 89,900 रुपये की प्राइस वाले आईफोन XS को 30,900 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. यह फोन सेल में महज 58,999 रुपये में मिल रहा है. अगर फोन की बात करें तो इसमें 64GB स्टोरेज, 5.8 इंच डिस्प्ले, 12MP + 12MP का रियर कैमरा और 7MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


Samsung Galaxy A80


एप्पल की तरह सैमसंग के फोन पर भी भारी छूट दी जा रही है. सैमसंग गैलेक्सी A80 पर 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल में इस फोन का 8 जीबी रैम वाला वेरिएंट 21,999 रुपये में मिल रहा है. फोन रोटेटिंग कैमरा इसे खास बनाता है. सैमसंग के इस फोन में रियर कैमरा (48MP + 8MP + ToF लेंस) रोटेट होकर फ्रंट कैमरे के तौर पर भी काम करता है. इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले और 3700mAh बैटरी दी गई है.


Mi Max 2


Xiaomi के Max 2 पर 23 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. सेल में ये फोन महज 14,999 रुपये में मिल रहा है. इस फोन में 6GB रैम + 64GB स्टोरेज, 5.99 इंच डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


OPPO Reno 10x Zoom


इनके साथ ही ओप्पो के रेनॉ 10X जूम स्मार्टफोम पर भी करीब 12 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. सेल में ये फोन 38,990 रुपये में मिल रहा है. ओप्पो के इस फोन में 128GB स्टोरेज, 6.6 इंच डिस्प्ले, 48MP + 13MP + 8MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


Vivo NEX


फ्लिपकार्ट की इस बिग सेविंग डेज सेल में विवो नेक्स पर 16,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. छूट के बाद ये फोन मात्र 23,990 रुपये में मिल रहा है. इस स्मार्टफोन में 8MP का पॉप अप सेल्फी कैमरा और 12MP + 5MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं साथ ही इसमें 6.59 इंच का डिस्प्ले, 4000mAh बैटरी और 8GB रैम दी गई है.


ये भी पढ़ें


Airtel, Jio और Vodafone के ये हैं बेस्ट रिचार्ज प्लान्स, लंबी अवधि के साथ ज्यादा डेटा की सुविधा

मिड रेंज सेगमेंट में Oppo Reno 3A हुआ लॉन्च, Vivo से होगा मुकाबला