नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट ने भारत में चल रहे राष्ट्रीय लॉकडाउन के दौरान यूजर्स को दैनिक आवश्यक और किराने का सामान देने के लिए कैब सेवा कंपनी मेरू के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है. वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स फर्म के नए कदम से बेंगलुरु, दिल्ली एनसीआर और हैदराबाद में डोरस्टेप डिलीवरी में आसानी होगी. फ्लिपकार्ट ने दावा किया है कि उसने अपने डिस्पैच हब पर "ओजोन एयर प्यूरीफायर" स्थापित कर दिया है, जहां से मेरु ड्राइवर डिलीवरी करने से पहले अपनी कैब को सैनिटाइज कर सकेंगे. ओला और उबर जैसी कैब कंपनियां देश के कुछ शहरों में आवश्यक चिकित्सा यात्राएं करके स्वास्थ्य कर्मियों की मदद कर रही हैं.
फ्लिपकार्ट और मेरु के बीच हुई डील के अनुसार, फ्लिपकार्ट मेरु ड्राइवर्स के लिए एक प्रशिक्षण मॉड्यूल चलाएगा, जिससे उन्हें किराने की वस्तुओं की सुरक्षित और समय पर डिलीवरी के लिए इसकी प्रक्रियाओं को समझने में मदद मिलेगी. दूसरी ओर, मेरु ने भी अपने सहयोगियों को शराब आधारित सैनेटाइजर्स जैसे निवारक उपायों के साथ प्रशिक्षित करने का दावा किया है और कोरोनवायरस को रोकने के लिए डिलीवरी करते समय चेहरे पर मास्क पहनना जरूरी कर दिया है.
फ्लिपकार्ट और मेरू के बीच की साझेदारी दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. हालांकि ई-कॉमर्स दिग्गज आधिकारिक प्रतिबंधों के कारण गैर-आवश्यक डिलीवरी की प्रक्रिया करने में सक्षम नहीं है. ऐसे में आजकल जरूरी सूची में किराने का सामान ही है. कैब कंपनी के पास नियमित कैब चलाने की अनुमति भी नहीं है. लेकिन लॉकडाउन के चलते दोनों कंपनियों के बीच ये साझेदारी मुमकिन हो पाई जिससे अब ये कंपनी के साथ लोगों के लिए भी फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फ्लिपकार्ट ने मेरू कैब के साथ की साझेदारी, दिल्ली- एनसीआर में कैब की मदद से करेगा किराने की डिलीवरी
एबीपी न्यूज़
Updated at:
30 Apr 2020 05:31 AM (IST)
फ्लिपकार्ट ने मेरू के साथ साझेदारी कर ये एलान किया है कि वो मेट्रो शहरों में किराने के सामानों की डोरस्टेप डिलीवरी करेगा. इस दौरान कैब पूरी तरह से सैनेटाइज और ड्राइवर मास्क लगाकर चलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -