Floodwatch India 2.0 App: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल ने आज (14 अगस्त) को नई दिल्ली में केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) द्वारा विकसित ‘फ्लडवॉच इंडिया' मोबाइल ऐप 2.0 लॉन्च किया. इस ऐप के तहत देश में बाढ़ की स्थिति से संबंधित जानकारी दी जाएगी. इस ऐप को  7 दिनों तक बाढ़ के पूर्वानुमान को प्रसारित करने के लिए के मकसद से लॉन्च किया गया था.


ऐप में मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स


पहले संस्करण में 200 स्तर के पूर्वानुमान स्टेशनों पर बाढ़ के पूर्वानुमानों की जानकारी दी गई थी. वहीं, अब ऐप के दूसरे संस्करण अतिरिक्त 392 बाढ़ निगरानी केंद्रों से संबंधित वर्तमान जानकारी प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही इन निगरानी केंद्रों की कुल संख्या 592 हो गई है. इस ऐप के जरिए यूजर्स देश भर में बाढ़ की स्थिति का जायजा ले सकेंगे. साथ ही साथ उनके निचले क्षेत्रों में संभावित बाढ़ की स्थिति को बेहतर ढंग से समझने में भी मदद मिलेगी.  इसका ऑडियो प्रसारण प्रारूप में उपलब्ध है. इस ऐप निकटतम स्थान पर बाढ़ का पूर्वानुमान भी प्रदान करता है. यूजर्स के लिए ये काफी मददगार साबित हो सकता है. साथ ही इसे यूज करना भी बेहद आसान माना जा रहा है.


लगाया जा सकेगा बाढ़ का पूर्वानुमान


केंद्रीय जल आयोग द्वारा विकसित ‘फ्लडवॉच इंडिया' सटीक और समय पर बाढ़ के पूर्वानुमान के लिए बनाया गया है. यूजर्स को इस ऐप में हिंदी और अंग्रेजी भाषा का सपोर्ट मिलेगा, जिसके जरिए वे पूरी जानकारी ले सकेंगे. यूजर्स होम पेज पर ही अपने निकटतम केंद्र पर बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 


जानें कैसे करें डाउनलोड


'फ्लडवॉच इंडिया' ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. ऐप को गूगल प्ले स्टोर Google Play Store (https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.affcwc) या ऐप्प्ल ऐप स्टोर (https://apps.apple.com/in/app/floodwatch-india/id6478849444) से निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें-


MTNL के लाखों यूजर्स को बड़ा तोहफा, जल्द शुरू होगी 4G सर्विस, BSNL के साथ डील हुई पक्की