2020 में लॉन्च हुए फोल्डेबल फोन, जानिए क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स और कीमत?
अगर आप शानदार फीचर्स वाला फोल्डेबल फोन खरीदना चाहते हैं तो Samsung Galaxy Z Fold 2 और Motorola Razr 5G आपके लिए लेटेस्ट ऑप्शन हैं. हालांकि दोनों फोन की कीमत प्रीमियम रेंज वाली है.
साल 2020 जाने वाला है. कोरोना महामारी की वजह से ये साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा. हालांकि स्मार्टफोन बाज़ार पर इसका ज्यादा असर नज़र नहीं आया. इस साल कई शानदार स्मार्टफोन कंपनियों ने लॉन्च किए हैं. जिसमें सैमसंग और मोटोरोला के शानदार फोल्डेबल फोन काफी सुर्खियों में रहे. दोनों कंपनियों के ये प्रीमियम सेगमेंट रेंज वाले फोन हैं, जिन्हें लेटेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है. आज हम आपको सैमसंग और मोटोरोला के फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं. आइये जानते हैं.
Samsung Galaxy Z Fold 2- Samsung Galaxy Z Fold 2 में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ One UI 2.5 दिया गया है. फोन में 7.6 इंच की फुल HD+ फोल्डेबल डायनमिक एमोलेड इनफिन्टिव O डिस्प्ले दी गई है. जिसका डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1768/2208 पिक्सल है. फोन में 6.2 इंच की एक सुपर एमोलेड इन्फिनिटिव फ्लेस डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 816/2260 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेश्यो 25:9 का है. इस फोन में 4500mAh की बैटरी और ऑक्टा-कोर Snapdragon 865+ प्रोसेसर है. फोन में 12GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर होगा, जिसे f/1.8 अपर्चर के साथ ही ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन का सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है. फोन में 4K वीडियो क्वालिटी मिलेगी. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 10MP का कैमरा दिया गया है. इस फोन की कीमत 1,49,999 रुपये है.
Motorola Razr 5G – मोटोरोला के इस फोन का लोगों को काफी इंतजार था. इस फोन में आपको दो स्क्रीन मिलेंगी. मेन स्क्रीन 6.2 इंच की है, जिसका रेजोल्यूशन 2142×876 पिक्सल है. वहीं इसे फोल्ड करने के बाद 800×600 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 2.7 इंच की स्क्रीन है. ये फोन 2.3GHz Snapdragon 765G प्रोसेसर पर काम करता है जिसमें 5G मॉडल् इंटीग्रेटेड है. फोन में 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. बैटरी बैकअप के लिए 2,800mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कैमरा की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए 48MP का मेन कैमरा दिया गया है. जबकि फोल्ड होने पर आप 20MP कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फोन को आप 84,999 रुपये में खरीद सकते हैं.