कैमरा आज स्मार्टफोन का सबसे अहम पार्ट है. किसी फोन की लोकप्रियता उसके फोन क्वालिटी पर बहुत निर्भर करती है. बाजार में अब बहुत से ऐसे फोन हैं जिनकी कैमरे की क्वालिटी काफी अच्छी है. कई फोन्स के कैमरों से तो प्रोफेशनल फोटग्राफी तक की जा सकती है. लेकिन फिर भी कुछ टिप्स हैं जिनको आजमाकर आप अपनी फोन के कैमरे को और बेहतर कर सकते हैं. फोन के कैमरे की क्वालिटी चाहे जो हो ये टिप्स फोटो खींचते वक्त हमेशा आपकी मदद करेंगे.  जानते हैं वे तरीके कौन से हैं.


व्हाइट बैलेंस



  • व्हाइट बैलेंस करना फोटो की क्वालिटी और बेहतर कलर्स के लिए जरूरी है.

  • बिना व्हाइट बैलेंस एडजेस्ट किए फोटो क्लिक करने से कलर्स फैल सकते हैं, ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट भी प्रभावित हो सकते हैं.

  • कैमरा के व्हाइट बैलेंस मोड को हमेशा ऑन रखें. इसके लिए कैमरा के ऑटोमैटिक व्हाइट बैलेंस (AWB) फीचर्स का इस्तेमाल करें.


लेंस डिस्टॉर्शन



  • कई कैमरे के लेंस से ऑब्जेक्ट खराब नजर आता है. फोटो के किनारों पर कवर क्वालिटी भी खराब हो जाती है.

  • वाइड एंगल लेंस से लिए गए फोटो अक्सर उभरे हुए नजर आते हैं. इसे ही लेंस डिस्टॉर्शन कहते हैं.

  • इसे सुधारने का आसान स्टेप है कि कैमरे को फोकल लेंथ के साथ ऑब्जेक्ट पर फोकस करें.


ट्राइपॉड



  • फोटो खींचते वक्त हाथ स्थिर रहना जरूरी है.

  • फोटो ग्राफी के दौरान हाथ हिलने या हवा तेज होने से फोटो धुंधला हो सकता है.

  • इस परेशानी से बचने के लिए ट्राइपॉड का इस्तेमाल करें. ट्राइपॉड की मदद से कैमरे को स्थिर रखा जा सकता है.


टेढ़ा-मेढ़ा हॉरिजन



  • फोटो खींचते वक्त क्षितिज या हॉरिजन का ध्यान रखें. इसे स्काई लाइन भी कहा जाता है.

  • मौसम में धुंध होने से ऑब्जेक्ट साफ नजर नहीं आता है.

  • कई कैमरे में वर्चुअल हॉरिजन का ऑप्शन भी होता है जिसकी मदद से इसे ठीक किया जा सकता है.


अपरचर बढ़ाएं



  • फोटो का अपरचर पूरी तरह सही होना चाहिए.

  • यूजर्स को अपरचर ठीक करने के लिए ISO सेंसेटिविटी को बढ़ाना चाहिए.


ये भी पढ़ें:


How To Apply for Voter id Card: वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए किसी दफ्तर में जाने की जरुरत नहीं, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई


Aadhaar Card in Different Languages: अंग्रेजी के अलावा इन भाषाओं में भी बनवा सकते हैं आधार, ये है पूरा प्रोसेस