Gmail Hidden Feature : बात चाहे ऑफिस वर्क की हो या पर्सनल वर्क की, जीमेल (Gmail) का यूज लोग बड़ी संख्या में करते हैं. क्योंकि जीमेल के जरिए हम कई महत्वपूर्ण और ऑफिशियल मेल (Officail Mail) करते हैं या हमें जरूरी मेल मिलते हैं. कोई इसका मिसयूज न कर सके, इसके लिए इसे सिक्योर रखना बहुत जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे ऐसा ट्रिक (Gmail Trick) जिससे आप समय-समय पर पता कर सकते हैं कि आपका जीमेल कहां-कहां और कितने डिवाइस में लॉगिन है. इससे आप समय रहते उसे लॉगआउट करके बड़ी समस्या से बच सकते हैं.


हैकर्स से बचाने में कारगर है उपाय


यह ट्रिक इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इससे आपको यह पता चलता रहेगा कि आपका अकाउंट सही जगह लॉगिन है या नहीं. अगर आप इसे चेक करते रहेंगे तो आप समय रहते जान पाएंगे कि किसी ने अकाउंट को हैक तो नहीं किया. यह पता चलते ही आप टाइम पर लॉगआउट करके खतरे से बच सकते हैं.


इस तरह अपनाएं ट्रिक


आपका जीमेल कहां-कहां औऱ कितने डिवाइस में लॉगिन है, इसे जानने के दो तरीके हैं. आइए दोनों पर करते हैं बात.



  • सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट पर जाएं.

  • यहां टॉप राइट साइड में आपको राउंड शेप में आपकी फोटो या आपकी ईमेल आईडी दिखेगी. अब आप इस पर क्लिक करें.

  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ‘मैनेज यॉर गूगल अकाउंट’ (Manage your Google Account) लिखा मिलेगा.

  • आपको इस पर क्लिक करके आगे बढ़ना है. अब नया पेज खुलेगा.

  • इस पेज में आपको बाईं तरफ मैन्यू पर ध्यान से देखना है. सिक्योरिटी (Security) वाले विकल्प पर क्लिक करना है.

  • अब आपके सामने उन सभी डिवाइस की डिटेल्स होगी जहां आपने लॉगिन कर रखा है.

  • आप यहीं से अनजान डिवाइस से लॉगआउट कर सकते हैं.

  • जीमेल कहां लॉगिन है ये जानने का दूसरा तरीका भी बेहद आसान है.

  • जीमेल लॉगिन करके स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे आ जाएं. अब दाईं तरफ आपको Last account activity लिखा मिलेगा. इसके आगे टाइम और डिटेल्स भी लिखा रहता है. आपको Details पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक-एक डिटेल्स आ जाएगी कि आप किस-किस डिवाइस में लॉगिन हैं.


ये भी पढ़ें


Online Fraud: एक कोड डालते ही खाली हो रहे अकाउंट, SBI की चेतावनी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट


Cryptocurrency App: क्रिप्टो में पैसा लगाने के लिए 5 बेस्ट और सुरक्षित ऐप्स, फर्जी ऐप्स से न खाएं धोखा