Tech Tips: चुटकियों में रिकॉर्ड होगा वॉट्सऐप वीडियो कॉल, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
Smartphone Tips: एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर इस ऐप (XRecorder) को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप को डाउनलोड कर इस पर मांगी गयी कुछ परमिशन को अलाव कर, इसे इंस्टॉल कर लें.
Video Call Recording Tips: दुनिया में वॉट्सऐप सबसे ज्यादा ईजी टू यूज ऐप बन चुकी है. इसीलिए ये ऐप आसानी से ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स के मोबाइल में मिल जाएगी. वॉट्सऐप के अलावा भी कई ऐप हैं, जो इंस्टेंट मेसेजिंग की सुविधा देती हैं. लेकिन उन सभी में से वाट्सप के यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा है. इससे आप मैसेज भेजने के साथ-साथ ऑडियो और वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं. लेकिन कई बार लोगों को वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने की जरूरत पड़ जाती है. ताकि वो उन चीजों को फिर से देख सकें. लेकिन वॉट्सऐप पर अभी तक ऐसा कोई विकल्प नहीं है. इसके लिए हम आपको एक तरीका बताने जा रहे रहे हैं जिससे आप वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे.
एंड्राइड फोन में ऐसे करें वीडियो कॉल रिकॉर्ड (XRecorder)
एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर इस ऐप (XRecorder) को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप को डाउनलोड कर इस पर मांगी गयी कुछ परमिशन को अलाव कर, इसे इंस्टॉल कर लें. इसके बाद इस ऐप का रिकॉर्डिंग सिंबल आपको मोबाइल स्क्रीन पर नजर आएगा. अब आपको कभी भी इनकमिंग या आउटगोइंग वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने में परेशानी नहीं होगी. आप इससे कर सकते हैं, इसके अलावा अगर आपके फोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग का ऑप्शन है, तो आप उसका प्रयोग करके भी स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं.
IOS यूजर वॉट्सऐप वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग
आईफोन यूजर भी ऐप का प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. आईफोन में बहुत ही आसानी से वॉट्सऐप वीडियो कॉल रिकॉर्ड की जा सकती है. इसके लिए पहले वीडियो कॉल करे, कॉल करने के बाद फोन के बॉटम से ऊपर की तरफ स्वाइप करें. यहां पर आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग का विकल्प मिल जायेगा. अगर न मिले तो फोन की सेटिंग में कंट्रोल सेंटर पर जाकर, इस ऑप्शन को इनेबल कर दें. अब आपकी वॉट्सऐप वीडियो कॉल रिकॉर्ड होने लगेगी.
यह भी पढ़ें-