How to Buy New Phone: आजकल मोबाइल केवल एक शौक नहीं है, बल्कि हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बन गया है. शुरुआत में मोबाइल की जरूरत, कॉल और मैसेज करने के लिए ही पड़ती थी. लेकिन आज बहुत सारे काम मोबाइल के जरिए चुटकियों में हो जाते हैं. अगर आप हाल फ़िलहाल नया स्मार्टफ़ोन खरीदने की सोच रहे हैं या जब भी नया मोबाइल खरीदेंगे तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखें. तो चलिए जानते हैं-
डिस्प्ले
किसी भी फोन में डिस्प्ले सबसे इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करती है. इसलिए मोबाइल खरीदते समय लेटेस्ट डिस्प्ले का चयन करें. ताकि फोन यूज करते समय बेहतर एक्सपीरियंस ले सकें. AMOLED और OLED डिस्प्ले आपको अच्छी क्वालिटी के साथ, बेहतर कलर रिप्रोडक्शन, धूप में बेहतर विजिबिलिटी, ट्रू ब्लैक कल, अनलिमिटेड, एक्सपेक्ट रेश्यो, बेहतर व्यूइंग एंगल, बेहतर कंट्रास्ट के साथ-साथ बेहतर बैटरी बैकअप देने में भी मदद करती है.
स्टोरेज
अब स्मार्टफोन एक फोन से कही ज्यादा है. इसलिए स्टोरेज काफी ज्यादा मायने रखता है. अब फोन का प्रयोग व्यक्तिगत से लेकर व्यावसायिक काम के लिए भी होता है. इसलिए स्टोरेज के लिए ज्यादा मेमरी की जरुरत पड़ती है. अगर फोन में कम स्टोरेज क्षमता होगी, तो मोबाइल की प्रॉसेसिंग स्पीड कम हो जाती है. इसलिए आपके फोन में 64-128 GB तक की मेमरी होना जरूरी है.
रैम
चूंकि अब आपका स्मार्टफोन ज्यादा चीजों में इन्वॉल्व हो चुका है. जिससे फोन की प्रोसेस पर असर पड़ता है. लेकिन, अगर आपके फोन में 6-8 GB की RAM है, तो इस बात की संभावना कम हो जाती है. कि आपका फोन हैंग करे या प्रोसेस के मामले में धीमा हो. इसलिए फोन लेते समय रैम का ध्यान जरूर रखें.
कैमरा
अब फोन का मतलब, फोन न होकर एक अच्छा कैमरा भी है. अब ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स जिंदगी के हर लम्हे को कैद करना चाहते हैं. इसलिए, अगर आपके फोने में एक अच्छा कैमरा सेटअप नहीं होगा. तो आप बेहतर क्वालिटी की तस्वीरों का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे.
सिक्योरिटी फीचर
एक स्मार्टफोन में जितना जरूरी ऊपर दिए गए फीचर हैं, उतना ही जरुरी सिक्योरिटी फीचर. ताकि आपके मोबाइल में मौजूद आपकी प्राइवेसी बनी रहे. सिक्योरिटी फीचर न होने की स्थिति में कोई भी आपके स्मार्टफोन में एक्सिस कर सकता है और व्यक्तिगत चीजों के साथ, आपके बैंक अकाउंट से भी चूना लगा सकता है. अगर आप UPI जैसी ऐप्स का इस्तेमाल करते होंगे तो.
यह भी पढ़ें :- Airtel का 5G प्लस नेटवर्क पहुंचा लखनऊ, जियो इन शहरों में पहले से दे रहा है सर्विस