(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WhatsApp Deleted Message: इस स्मार्ट ट्रिक से पढ़ सकते हैं WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज
WhatsApp Uses: एंड्रॉयड और एपल दोनों के प्लेटफार्म एक्सिस में काफी अंतर है. एपल ऐसी किसी भी ऐप को एक्सेस नहीं देता, लेकिन एक ट्रिक है. जिससे आप अपने एपल मोबाइल पर भी डिलीटिड मैसेज को पढ़ सकते हैं.
Smart Tricks for WhatsApp: यूजर्स की सबसे पसंदीदा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप, वर्तमान में इसका प्रयोग ज्यादातर लोग करते हैं. ये ऐप कई इंटेरेस्टिंग फीचर्स से लोडेड है. जिसकी वजह से इसे इतना ज्यादा पसंद किया जाता है. कभी-कभी ऐसा होता है. जब कोई हमें वॉट्सऐप पर मैसेज करके डिलीट कर देता है, तब ये डिलीटिड मैसेज हमारी उत्सुकता बढ़ा देते हैं. चूंकि हमारे पास कोई विकल्प नहीं होता इसे पढ़ने का, तो मन निराश होकर रह जाता है. लेकिन अब आपको इसके लिए परेशान होने की बिलकुल जरूरत नहीं है. अब आप ऐसे मैसेज को भी पढ़ सकेंगे. हम आगे आपको इसकी कुछ आसान सी ट्रिक बताने जा रहे हैं.
Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए टिप्स
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को वॉट्सऐप से डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने के लिए, गूगल प्ले स्टोर पर जाकर वहां से Notisave ऐप को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें. जब ऐप इंस्टॉल हो जाये, तो ऐप को ओपन कर उसमें दिए गए विजिबल नोटिफिकेशन को allow कर परमिशन दे दें. इससे जब भी कोई यूजर आपको मैसेज भेजने के बाद उसे डिलीट करेगा, तो इस ऐप में वो नोटिफिकेशन ऑटोमैटिक सेव हो जायेगा. जिससे बाद आप वॉट्सऐप से डिलीट हुए मैसेज को भी आसानी से पढ़ सकते हैं.
iPhone यूजर्स के लिए ट्रिक
एंड्रॉयड और एपल दोनों के प्लेटफार्म एक्सिस में काफी अंतर है. एपल ऐसी किसी भी ऐप को एक्सेस नहीं देता, जिससे आप वॉट्सऐप पर डिलीट मैसेज को पढ़ सके. लेकिन एक ट्रिक है. जिससे आप अपने एपल मोबाइल पर भी डिलीटिड मैसेज को पढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले मोबाइल में इंस्टॉल्ड वॉट्सऐप को अपने मोबाइल से डिलीट कर दें.
अब वॉट्सऐप को फिर से अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके ओपन करेंगे, तो रिस्टोर चैट का ऑप्शन दिखेगा. इसे सेलेक्ट कर दें. इसके बाद आपके वॉट्सऐप की पूरी चैट रिकवर हो जाएगी. फिर आप उन मैसेज को भी देख सकेंगे, जिन्हे भेजने वाले ने डिलीट कर दिया था. इस ट्रिक से आईफोन यूजर्स अपने वॉट्सऐप पर डिलीट हो चुके रिसीव्ड मैसेजेस को भी पढ़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें-