स्मार्टफोन (Smartphone) का यूज आज के समय में हर शख्स कर रहा है. बेसिक फोन आपको कम ही लोगों के पास नजर आएंगे. स्मार्टफोन में क्योंकि ऐप और फीचर्स की भरमार होती है, ऐसे में उनकी बैटरी जल्दी खत्म होती है. बैटरी जल्दी खत्म होने की समस्या घर पर रहने के दौरान तो नहीं खलती, लेकिन अगर आप घर से दूर हों या ट्रैवल कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में बैटरी का जल्दी खत्म होना परेशान करता है. हर कोई बैटरी बचाना चाहता है. आज हम बताएंगे कुछ ऐसे ट्रिक जिनसे आप स्मार्टफोन की बैटरी बचा सकते हैं.


1. स्क्रीन टाइमआउट कम करें


अगर स्मार्टफोन की बैटरी बचाना चाहते हैं तो फोन में स्क्रीन टाइमआउट को कम करें. इससे जब भी आप फोन यूज नहीं कर रहे होंगे तो अपने आप आपका फोन स्लीप मोड में चला जाएगा और बैटरी की बचत होगी.


2. ब्लूटूथ और वाई-फाई को बंद कर दें


कई बार फोन में ब्लूटूथ (Bluetooth) और वाई-फाई (Wi-Fi) ऑन ही रह जाते हैं. इन पर हम ध्यान भी नहीं देते, लेकिन यह बैटरी की खपत बढ़ाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने फोन की सेटिंग पर ध्यान रखें और ब्लूटूथ और वाई-फाई को जरूरत न होने पर बंद रखें.


3. लोकेशन/जीपीएस ट्रैकिंग बंद करें


स्मार्टफोन में यह सेटिंग भी बहुत महत्वपूर्ण है. आपने ध्यान दिया होगा कि कई ऐप आपसे लोकेशन (Location) या जीपीएस (GPS) ट्रैकिंग को ऑन कराते हैं. हम उस ऐप को यूज करते वक्त इन्हें ऑन भी कर देते हैं, लेकिन इसे बाद में ऑफ करना भूल जाते हैं. इससे बैटरी की खपत ज्यादा होती है. ऐसे में जरूरी है कि जरूरत न पड़ने पर इन दोनों को ही बंद रखें.


4. स्क्रीन ब्राइटनेस का रखें ध्यान


स्मार्टफोन में स्क्रीन ब्राइटनेस का सही होना न केवल आपकी आंखों, बल्कि इसकी बैटरी के लिए भी बहुत जरूरी है. अगर आप फोन की स्क्रीन का ब्राइटनेस कम रखेंगे तो बैटरी की खपत कम होगी. इसके अलावा आंखें भी सेफ रहेंगी.  


5. गैर-जरूरी ऐप्स की नोटिफिकेशन्स बंद रखें


लोगों को लगता है कि नोटिफिकेशन्स का बैटरी से कोई लेना देना नहीं होता. ऐसे में वह हर ऐप के नोटिफिकेशन्स को ऑन करके रखते हैं, लेकिन इसका असर आपकी बैटरी पड़ पड़ता है और वह जल्दी जल्दी खत्म होने लगती है. बेहतर होगा कि आप फोन में बहुत जरूरी ऐप के नोटिफिकेशन्स को ही ऑन रखें.


6. फ्लैश का यूज कम करें


आप ध्यान देंगे तो पाएंगे कि अब हर फोन में बैक कैमरे के फ्लैश को टॉर्च की तरह भी यूज किया जाता है. इसके अलावा कुछ लोग इनकमिंग कॉल के लिए रिंगटोन के साथ-साथ फ्लैश कैमरा का भी ऑप्शन रखते हैं, लेकिन यह ठीक नहीं है. बार-बार टॉर्च जलाना और रिंगटोन के साथ फ्लैश का ऑन रखना आपकी बैटरी खपत बढ़ाता है. इसलिए इन दोनों से बचना चाहिए.


7. ऐप को यूज करने के बाद बंद करना न भूलें


स्मार्टफोन में रैम का महत्व सबसे ज्यादा है. यह जिनता फ्री रहेगा, फोन उतना ही अच्छा चलेगा. लेकिन कई लोग काम होने के बाद फोन में खुले हुए ऐप को बंद नहीं करते. वह दूसरे ऐप पर चले जाते हैं. यह आदत ठीक नहीं है. ऐप बंद न होने पर बैकग्राउंड में चलते रहते हैं औऱ बैटरी की खपत करते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप फोन में किसी भी ऐप को ऑन न रखें.


ये भी पढ़ें


इंस्टाग्राम पर किसी फोटो या वीडियो में से खुद को कैसे करें 'untag' जानिए पूरा प्रोसेस


नेटवर्थ के मामले में भी शार्क हैं शार्क टैंक इंडिया के ये जज, अशनीर और अमन हैं टॉप पर