फ्रेंड हो या गर्लफ्रेंड, Google Maps पर ऐसे ट्रैक करें Live Location, आसान है तरीका
व्हाट्सऐप की तरह आप गूगल मैप्स के जरिए भी अपनी लाइव लोकेशन भेज सकते हैं. हालांकि इस फीचर के बारे में बेहद कम लोगों को पता है. यहां हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं.
हम में से कई लोग व्हाट्सऐप (WhatsApp) मैसेजिंग ऐप के लोकेशन शेयरिंग फीचर का इस्तेमाल करते हैं. इसके जरिए हम अपने दोस्तों या रिश्तेदारों की लाइव लोकेशन को ट्रैक कर पाते हैं. हालांकि बेहद कम लोगों को पता है कि यह फीचर गूगल मैप (Google Maps) में भी मिलता है. यानी लोकेशन ट्रैकिंग के लिए आपको व्हाट्सऐप की कोई जरूरत नहीं.
गूगल मैप्स के लाइव लोकेशन फीचर (Google Maps Live Location Feature) के जरिये आप अपने दोस्तों या परिवार को लोगों की रियल टाइम लोकेशन देख पाते हैं. खास बात है कि इस फीचर का इस्तेमाल आप iphone, ipad के साथ Android डिवाइस पर भी कर सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल
ऐसे शेयर करें अपनी गूगल मैप्स लोकेशन (एंड्रॉइड डिवाइस)
स्टेप 1 : इसके लिए अपने स्मार्टफोन में Google Maps को ओपन करें.
स्टेप 2 : इसके बाद अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : यहां आपको Location Sharing ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप करें.
स्टेप 4 : अब Share Location ऑप्शन पर टैप करें.
स्टेप 5 : अब आपको टाइम सेट करना है कि कितनी देर तक लाइव लोकेशन दिखे. इसमें डिफॉल्ट रूप से 1 घंटा सिलेक्ट रहेगा.
स्टेप 6 : इसके बाद व्हाट्सऐप, मैसेंजर, हैंगआउट या किसी और तरीके से अपने कॉन्टेक्ट को लोकेशन भेज दें.
ऐसे शेयर करें अपनी गूगल मैप्स लोकेशन (iPhone या iPad)
स्टेप 1 : इसका तरीका बिलकुल एंड्रॉइड की ही तरह है.
स्टेप 2 : Google Maps को ओपन करें और प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : यहां आपको Location Sharing ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप करें.
स्टेप 4 : अब Share Location ऑप्शन पर टैप करें.
स्टेप 5 : फिर टाइम सेट करें और व्हाट्सएप समेत किसी भी तरीके से अपनी लोकेशन भेज दें.
यह भी पढ़ें: डबल हो जाएगी इंटरनेट स्पीड, बस फोन में ऐसे इस्तेमाल करें SIM कार्ड, जानें आसान ट्रिक
यह भी पढ़ें: एक कोड डालते ही खाली हो रहे अकाउंट, SBI की चेतावनी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट