mParivahan App : गाड़ी के कागज न होने पर भी आपको चालान से बचा लेगा ये कमाल का मोबाइल ऐप
mParivahan App: ड्राइविंग के दौरान जरूरी पेपर न होने पर अक्सर चालान का डर बना रहता है. पर आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे मोबाइल ऐप के बारे में जो आपको इस तरह के चालान की टेंशन से दूर रखेगा.
![mParivahan App : गाड़ी के कागज न होने पर भी आपको चालान से बचा लेगा ये कमाल का मोबाइल ऐप Forgot to Carry your Driving License or RC? This Apps Can Help You Avoid Challans mParivahan App : गाड़ी के कागज न होने पर भी आपको चालान से बचा लेगा ये कमाल का मोबाइल ऐप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/18/0a2c0c54fbaceadc7e8ceafa93a19b04_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
mParivahan App : वैसे तो वाहन चलाते वक्त ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी जैसे जरूरी डॉक्युमेंट्स साथ लेकर घर से निकलना चाहिए. फिर भी कई बार जल्दबाजी में तो कई बार खोने के डर से हम दोनों डॉक्युमेंट्स को साथ लेकर नहीं चलते हैं. अगर रास्ते में पुलिस वाला मिल जाए तो बिना इन कागजों के चालान कटने का डर रहता है. पर आप इनके साथ न होने के बावजूद भी चालान से बच सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे ऐप के बारे में जिसे फोन में रखने के बाद आपको ऐसे मामलों में चालान का डर नहीं सताएगा. आइए देखते हैं कौन सा है वह ऐप और कैसे इसे शुरू कर सकते हैं.
mParivahan App दूर करेगा टेंशन
यह ऐप आपको चालान की टेंशन से दूर रखेगा. इस ऐप को भारत सरकार के सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय की ओर से लॉन्च किया गया था. इसमें आपको पीओसी, आरसी, डीएल को वर्चुअली जेनरेट करने और उन्हें रखने की सुविधा मिलती है. पुलिस के रोकने पर आप उस वर्चुअल डॉक्युमेंट्स को दिखा सकते हैं. यह मान्य होता है. इस तरह आप चालान से बच जाएंगे.
इस तरह करें डाउनलोड
- आप इस ऐप को प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर दोनों जगह से डाउनलोड कर सकते हैं.
- mParivahan ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको इसमें साइन-अप करना होगा. इसके लिए अपना मोबाइल नंबर डालें.
- मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने के बाद साइन-अप की प्रक्रिया पूरी होगी.
- इसके बाद इसमें लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद आपको ऐप के होम पेज पर ही वर्चुअल डीएल, आरसी व अन्य कागजात के ऑप्शन दिखेंगे.
- यहां डॉक्युमेंट्स अपलोड करके रख लें या जरूरत पड़ने पर अपलोड करके पुलिस को दिखा दें. इस तरह आप चालान से बच जाएंगे.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)