OpenAI की पोल खोलने वाले इंजीनियर सुचीर बालाजी की सैन फ्रांसिस्को में मौत, घर में मिला शव
OpenAI के पूर्व रिसर्चर सुचीर बालाजी सैन फ्रांसिस्को में मृत पाए गए हैं. प्रारंभिक जांच से आत्महत्या का संकेत मिलता है. बालाजी ने OpenAI पर कॉपीराइट कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.
Former OpenAI researcher found dead: ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के पूर्व रिसर्चर और व्हिसलब्लोअर सुचीर बालाजी सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय बालाजी ने आत्महत्या की है. 26 नवंबर को उनकी लाश बुकानन स्ट्रीट स्थित उनके फ्लैट पर मिली थी. सैन फ्रांसिस्को पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में किसी प्रकार की गड़बड़ नहीं मिली है और ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने आत्महत्या की है. उनके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है. बालाजी के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने नवंबर, 2020 से लेकर अगस्त, 2024 तक OpenAI के साथ काम किया था.
OpenAI ने की मौत की पुष्टि
बालाजी की मौत की पुष्टि उनकी पूर्व कंपनी OpenAI ने की है. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि यह दुखद खबर सुनकर हम स्तब्ध हैं और इस मुश्किल घड़ी में हम सुचिर के प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने भी बालाजी की मौत की जानकारी वाली एक पोस्ट पर 'हम्म' लिखकर प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि मस्क ने 2015 में सैम ऑल्टमैन के साथ मिलकर OpenAI की शुरुआत की थी, लेकिन फिलहाल दोनों के बीच विवाद चल रहा है.
OpenAI पर लगाया था कानून के उल्लंघन के आरोप
बालाजी ने इसी साल OpenAI में काम करना बंद किया था और इसके बाद कंपनी पर अमेरिकी कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया था. उनका आरोप था कि कंपनी ने ChatGPT चैटबॉट बनाते समय अमेरिकी कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया था.
हेल्पलाइन
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं तो आप हेल्पलाइल पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं.
आसरा- हेल्पलाइन नंबर- 91-9820466726 ( यह हफ्ते के सातों दिन काम करता है और आप किसी भी समय इनसे मदद ले सकते हैं.)
TISS iCall - हेल्पलाइन नंबर- 9152987821 (यहां आप सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 8 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.)
ये भी पढ़ें-
हवाई जहाज में Flight Mode पर न रखा फोन तो हो सकता है बड़ा नुकसान, पायलट ने बताई वजह