जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने ट्विटर के निदेशक मंडल (Board Of Directors) का पद छोड़ दिया है, क्योंकि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) फेक और स्पैम ट्विटर अकाउंट्स की संख्या जाहिर करने को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर से लड़ रहे हैं. डोर्सी (Jack Dorsey) ने पिछले साल नवंबर में ट्विटर के सीईओ (Twitter CEO) का पद छोड़ दिया था और भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) को कमान सौंपी थी, जो उस समय कंपनी के सीइओ थे.


डोर्सी ने कही ये बात:


उस समय, ट्विटर ने कहा था कि डोर्सी "2022 स्टॉकहोल्डर्स की बैठक में अपना कार्यकाल समाप्त होने तक" बोर्ड में बने रहेंगे. हालांकि मस्क के 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदने के बाद माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से डोर्सी के फिर से जुड़ने की खबरें सामने आईं थी, लेकिन डोर्सी ने साफतौर पर कहा है कि वह फिर कभी ट्विटर के सीईओ नहीं बनेंगे.


मस्क ने फर्जी/स्पैम खातों की मौजूदगी के कारण 44 बिलियन डॉलर के ट्विटर डील को रोक दिया है और वे चाहते हैं कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर रिअल अकाउंट्स में बोट्स पर साफ हो जाए.


वहीं बता दें ट्विटर (Twitter) पर उसके यूजर्स की प्राइवेसी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है, जिसके कारण ट्विटर पर 15 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना लगाने के साथ ही माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को डेटा की सुरक्षा के लिए मानक तैयार करने के लिए हिदायत भी दी गई है. अमेरिका की न्याय विभाग और संघीय व्यापार आयोग ने ट्विटर के साथ वाद निपटारे की घोषणा की.