Free Fire Max 4 Skin Gun: फ्री फायर मैक्स गेम को भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. जो ये गेम खेलते हैं उन्हें अच्छे से पता है कि इस गेम में गन स्किन्स के क्या फायदे हैं. हर गेमर अच्छी गन का यूज करना चाहता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि गन स्किन्स से स्टैटस में सुधार देखने को मिलता है. यहां हम आपको कुछ ऐसी शानदार गन स्किन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें यूज करने के बाद आपको बड़ा फायदा मिलने वाला है. 


AK- Blue Flame Draco Skin


फ्री फायर मैक्स में AK- Blue Flame Draco Skin को खूब पसंद किया जाता है. इस गन स्किन का किल इफेक्ट, फायरिंग इफेक्ट, हिट इफेक्ट, किल्स फीड और अन्य चीजें काफी अनोखी और जबरदस्त हैं. इससे Rate of Fire दोगुना होता है और मूवमेंट स्पीड में भी गिरावट देखने को मिलती है. 


IT IS COMING BACK: Blue Flame Draco AK | Garena Free Fire


SCAR- Megalodon Alpha 


इस गन स्किन का यूज करके आप SCAR को और बेहतर बना सकते हैं. इसका लुक काफी स्टायलिश है. इस गन को शार्क की थीम पर बनाया गया है, जो कि दुश्मनों के वेस्ट और हेलमेट को ज्यादा डैमेज कर देता है. यह गन बैटल जिताने में काफी मदद करती है. यह गन skin बेस डैमेज को बढ़ाती है और ये फायरिंग रेट भी ज्यादा देती है. हालांकि, इसकी रिलोड स्पीड इतनी तेज नहीं मिलती है. 



M1014 - Green Flame Draco


इस गन स्किन को ड्रैगन की थीम पर बनाया गया है, जो कि दिखने में काफी स्टायलिश लगती है. इस गन स्किन में आपको डैमेज के साथ-साथ फाइटिंग रेट भी बढ़कर मिलता है. यह गन गेम में ज्यादा से ज्यादा बंदे गिराने  में मदद करती है और मैच जिताने में भी काफी मदद करती है.



FAMAS- Democratic Grin Skin 


यह गन स्किन आपको बेहद ही शानदार एक्सपीरियंस देने वाली है. जब गेमर दुश्मनों पर इस गन से वार करता है तो ये आपके Gun के बेस डैमेज को बढ़ा देती है. हालांकि इससे रिलोड टाइम थोड़ा कम जरूर हो जाता है. 



यह भी पढ़ें:-


Free Fire Max का Gold इवेंट शुरू, भर-भरकर मिलेंगे गोल्ड कॉइन्स, यहां जानें कैसे