Free Fire Max में ग्लू वॉल स्किन क्या होता है? जानें 5 बेस्ट Gloo Wall Skins के नाम
Free Fire Max Gloo Wall Skin: फ्री फायर मैक्स में ग्लू वॉल स्किन्स का क्या काम होता है और सबसे अच्छे पांच ग्लू वॉल स्किन्स के नाम क्या हैं? आइए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
Top 5 Gloo Wall Skin in Free Fire: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए इस गेम में मिलने वाले अनेकों इन-गेम आइटम्स काफी खास होते हैं. दरअसल इन आइटम्स की वजह से ही फ्री फायर मैक्स खेलने का मजा डबल हो जाता है. इन्हीं इन-गेम आइटम्स में से एक आइटम का नाम ग्लू वॉल है. फ्री फायर मैक्स खेलने वाले कई गेमर्स को ग्लू वॉल स्किन्स के बारे में जानकारी नहीं होती है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
ग्लू वॉल स्किन्स क्या होते हैं?
ग्लू वॉल स्किन्स का मुख्य काम फ्री फायर मैक्स में गेमर्स को लड़ाई के दौरान सुरक्षा प्रदान करना होता है. ग्लू वॉल स्किन्स के जरिए गेमर्स के आस-पास एक तरह की शील्ड बन जाती है. इसका उपयोग करके गेमर्स न सिर्फ खुद को बचा सकते हैं, बल्कि विरोधी गेमर्स को चकमा भी दे सकते हैं. ग्लू वॉल स्किन्स इस गेम को ज्यादा मजेदार बनाती है. आइए हम आपको फ्री फायर मैक्स में मौजूद पांच सबसे अच्छे ग्लू वॉल स्किन्स के बारे में बताते हैं.
फ्री फायर मैक्स के 5 ग्लू वॉल स्किन्स
- Pinky Kitten ग्लू वॉल स्किन: अपनी नाम की तरह इस ग्लू वॉल स्किन का रंग भी गुलाबी है, इसमें प्यारे पेट्स के डिजाइन बने होते हैं. यह स्किन खासतौर पर उन खिलाड़ियों को पसंद आती है जो खेल में क्यूटनेस और स्टाइल को महत्व देते हैं1.
- Volcanic Fury ग्लू वॉल स्किन: इस स्किन का डिजाइन बहुत ही आक्रामक होता है, जिसमें लाल और काले रंग का संयोजन होता है. इसके बीच में एक स्कल का निशान भी होता है, जो इसे और भी डरावना बनाता है.
- Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन: इस स्किन में विभिन्न प्रकार के स्टिकर्स और डिजाइन होते हैं, जो इसे एक अनोखा और रंगीन रूप प्रदान करते हैं.
- Floral Kill ग्लू वॉल स्किन: यह स्किन प्रकृति से प्रेरित है और इसमें पहाड़ों और बादलों के डिजाइन होते हैं, जो इसे एक शांतिपूर्ण और सुंदर लुक देते हैं.
- Happy Shiba ग्लू वॉल स्किन: यह स्किन Shiba पेट के डिजाइन के साथ आती है, जो खिलाड़ियों को एक मजेदार और खुशनुमा अनुभव प्रदान करती है.
फ्री में कैसे मिलेगा ग्लू वॉल स्किन?
मई 2024 तक आए लेटेस्ट अपडेट्स के बाद फ्री फायर मैक्स में सबसे अच्छे पांच ग्लू वॉल स्किन्स यही हैं. इन ग्लू वॉल स्किन्स का उपयोग करके गेमर्स बीच मैदान में चल रही लड़ाई के दौरान अपने आप को बचा भी सकते हैं, विरोधियों को चकमा भी दे सकते हैं. इनके साथ गेमर्स अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के साथ-साथ पर्सनल स्टाइल को भी दिखा सकते हैं. इन ग्लू वॉल स्किन्स को पाने के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं और डायमंड्स के लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
हालांकि, गेमर्स फ्री फायर मैक्स में आयोजित किए जाने वाले अलग-अलग तरह के इवेंट्स में भाग लेकर और उसमें मिलने वाले टास्क को पूरा करके मुफ्त में रिवॉर्ड्स के तौर पर भी ग्लू वॉल स्किन्स को पा सकते हैं. इसके अलावा रिडीम कोड्स के जरिए भी कई बार गेमर्स को ग्लू वॉल स्किन्स मुफ्त ऑफर किया जाता है. हर रोज के संभावित रिडीम कोड पाने के लिए आप प्रतिदिन सुबह 4 बजे हमारी वेबसाइट पर रिडीम कोड की लेटेस्ट ख़बर पढ़ सकते हैं.