Free Fire MAX BR Rank Season 39 खत्म कब होगा? जानें रैंक रिसेट समेत तमाम डिटेल्स
Free Fire MAX Battle Royale Rank Season 39: फ्री फायर मैक्स में गेमर्स के लिए एक नया बैटल रॉयल गेम सीज़न आया है. आइए हम आपको इस सीज़न के बारे में पूरी डिटेल्स बताते हैं.
![Free Fire MAX BR Rank Season 39 खत्म कब होगा? जानें रैंक रिसेट समेत तमाम डिटेल्स Free Fire MAX Battle Royale Rank Season 39 Last Date Rank reset and all details in Hindi Free Fire MAX BR Rank Season 39 खत्म कब होगा? जानें रैंक रिसेट समेत तमाम डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/e1b8777c3235bb8f2c04cf2662e366441714753526999925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए नए रैंक सीज़न का काफी महत्व होता है. हाल ही में गरेना ने अपने इस गेम में नया रैंक सीजन 39 पेश किया है. इस नए रैंक सीजन का गेमर्स काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे, अब गेमर्स इस नए सीजन के साथ अपने गेमिंग की नई शुरुआत करना चाहते हैं.
बैटल रॉयल रैंक सीज़न 39 खत्म कब होगा?
गेमर्स को नए सीज़न की अंतिम तारीख, रैंक रिसेट समेत तमाम नई जानकारियां जानने की जरूरत होती है. हम आपको अपने इस आर्टिकल में फ्री फायर मैक्स के नए रैंक सीज़न से जुड़ी तमाम जानकारियां बताने जा रहे हैं.
View this post on Instagram
फ्री फायर मैक्स में बैटल रॉयल रैंक सीज़न 39 की शुरुआत 1 मई 2024 को हुई थी. इस नए सीज़न को 1 मई की दोपहर में ही भारतीय सर्वर में जोड़ दिया गया था. इस सीज़न की अंतिम तारीख 1 जून 2024 है. इसका मतलब है कि फ्री फायर मैक्स में बैटल रॉयल रैंक सीज़न 39 एक जून तक मान्य रहेगा. इस दौरान गेमर्स अपनी गेमिंग स्किल्स पर काम करके उसे बेहतर कर सकते हैं और फिर अपनी रैंक को बढ़ा सकते हैं.
रैंक सीज़न 39 को रीसेट कैसे करें?
Bronze 1 - 3 (1000 – 1299) से Bronze 1 (1000) पर मिलेंगे.
Silver 1 - 2 (1300 – 1399) से Silver 1 (1310) पर मिलेंगे.
Silver 2 - 3 (1400 – 1499) से Silver 2 (1410) पर मिलेंगे.
Silver 3 - Gold 1 (1500 – 1599) से Silver 3 (1510) पर मिलेंगे.
Gold 1 - 2 (1600 – 1724) से Silver 3 (1550) पर मिलेंगे.
Gold 2 - 3 (1725 – 1849) से Silver 3 (1580) पर मिलेंगे.
Gold 3 - 4 (1850 – 1974) से Gold 1 (1610) पर मिलेंगे.
Gold 4 - Platinum 1 (1975 – 2099) से Gold 1 (1650) पर मिलेंगे.
Platinum 1 - 2 (2100 – 2224) से Gold 1 (1680) पर मिलेंगे.
Platinum 2 - 3 (2225 – 2349) से Gold 1 (1700) पर मिलेंगे.
Platinum 3 - 4 (2350 – 2474) से Gold 2 (1750) पर मिलेंगे.
Platinum 4 - Diamond 1 (2475 – 2599) से Gold 2 (1800) पर मिलेंगे.
Diamond 1 - 2 (2600 – 2749) से Gold 3 (1860) पर मिलेंगे.
Diamond 2 - 3 (2750 – 2899) से Gold 3 (1950) पर मिलेंगे.
Diamond 3 - 4 (2900 – 3049) से Gold 4 (2000) पर मिलेंगे.
Diamond 4 - Heroic (3050 – 3199) से Gold 4 (2050) पर मिलेंगे.
Heroic (3200 – 3499) से Platinum 1 (2120) पर मिलेंगे.
Heroic (3500 – 3999) से Platinum 1 (2160) पर मिलेंगे.
Elite Heroic (4000 – 4349) से Platinum 3 (2370) पर मिलेंगे.
Elite Heroic (4350 – 4849) से Platinum 3 (2410) पर मिलेंगे.
Elite Heroic (4850 – 5399) से Platinum 4 (2495) पर मिलेंगे.
Elite Heroic - Master (5400 – 6499) से Platinum 4 (2530) पर मिलेंगे.
Master (6500 – 7149) से Diamond 1 (2620) पर मिलेंगे.
Master (7150 – 7699) से Diamond 1 (2670) पर मिलेंगे.
Elite पास (7700 – 9099) से Diamond 2 (2780) पर मिलेंगे.
Elite पास (9100 – 10799) से Diamond 3 (2920) पर मिलेंगे.
Elite पास (10800 – 999999) से Diamond 3 (2970) पर मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: काम से स्ट्रेस फ्री Linkedin का ये नया तरीका, लॉन्च किए 3 नए Games
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)