Free Fire Max का नया इवेंट, CS Rank Protection के साथ Free मिलेंगे 3000 गोल्ड कॉइन्स
FFM CS Rank Protection Event: फ्री फायर मैक्स में एक नया इवेंट शुरू हुआ है, जिसमें आप बिल्कुल मुफ्त में 3000 गोल्ड कॉइन्स पा सकते हैं. आइए हम आपको इस इवेंट के बारे में बताते हैं.
Free Fire Max: हर साल दिवाली के मौके पर फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स को काफी सारी नए इवेंट्स और ऑफर्स देखने को मिलते हैं. गरेना भारतीय गेमर्स को भारत के सबसे बड़े त्यौहारों में से एक दिवाली के मौके पर कई तरह के बेनिफिट्स देते हैं. इस बार गेमर्स को 3000 गोल्ड कॉइन्स पाने का मौका मिल रहा है.
फ्री फायर मैक्स का दिवाली स्पेशल इवेंट
आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स में दो इन-गेम करंसी होती है. बड़ी करंसी को डायमंड और छोटी करंसी को गोल्ड कहते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको फ्री फायर मैक्स के जिस इवेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, उसमें गेमर्स को न सिर्फ 3000 गोल्ड कॉइंस मिलेंगे बल्कि कई कॉस्टमेटिक आइटम्स पाने के मौके भी मिलेंगे. गेमर्स को क्लैश स्क्वॉड रैंक में प्रोटेक्शन भी मिलेगी. आइए हम आपको इस इवेंट के बारे में बताते हैं.
फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट का नाम ही CS Rank Protection Event ही है. इस इवेंट में गेमर्स को ऊपर बताई गई चीजों को पाने के लिए न ही एक भी डायमंड खर्च करने की जरूरत नहीं होगी और न ही किसी टास्क को पूरा करने की. गेमर्स को सिर्फ लॉग-इन करने पर भी ये आइटम्स मुफ्त में मिल जाएंगे.
कब और क्या मिलेगा?
इस इवेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई है और यह 26 अक्टूबर 2024 तक चलने वाली है. इस इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स कुछ इस प्रकार हैं:
- पहले दिन लॉग-इन करने पर CS Rank Protection Card मिल रहा है.
- दूसरे दिन लॉग-इन करने पर 1000 गोल्ड कॉइन्स मिल रहे हैं.
- तीसरे दिन लॉग-इन करने पर CS Rank Protection Card मिल रहा है.
- चौथे दिन लॉग-इन करने पर भी गेमर्स को 1000 गोल्ड कॉइन्स मिल रहे हैं.
- पांचवें दिन लॉग-इन करने पर CS Rank Protection Card मिल रहा है.
- छठे दिन लॉग-इन करने पर भी गेमर्स को 1000 गोल्ड कॉइन्स मिल रहे हैं.
- सातवें और आखिरी दिन लॉग-इन करने पर भी गेमर्स को 3000 गोल्ड कॉइन्स मिल रहे हैं.
रिवॉर्ड्स को कैसे करें क्लेम?
- गेमर्स को सबसे पहले फ्री फायर मैक्स खोलना होगा.
- अपने अकाउंट में लॉग-इन करना होगा.
- अब स्क्रीन की लेफ्ट साइड में इवेंट सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद Activites नाम के विकल्प पर जाना होगा.
- अब CS Rank Protection के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब सामने आए पेज की राइट साइड पर आपको रिवॉर्ड के सामने क्लेम का बटन दिखाई देगा. गेमर्स को क्लेम के ऑप्शन पर क्लिक करके रिवॉर्ड पाना होगा.
- ऊपर बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके गेमर्स बिल्कुल मुफ्त में ये गेमिंग आइटम्स पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
BGMI में Deepika Spin इवेंट, जानें कैसी मिलेंगी दीपिका पाडुकोण की स्टाइलिश कॉस्ट्यूम!