Free Fire Max: अगर आप फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स खेलते हैं तो Super Pixel Loot Box के बारे में जानते होंगे. अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बताते हैं. यह इस गेम का एक खास गेमिंग आइटम है, जिसे पाने के लिए गेमर्स किसी खास इवेंट की तलाश में रहते हैं, क्योंकि यह आइटम गेमर्स को गरेना द्वारा आयोजित किए जाने वाले किसी खास इवेंट के जरिए ही मिलता है. 


फ्री फायर मैक्स का स्पेशल इवेंट


इस वक्त गरेना ने अपने इस गेम में ऐसे ही एक इवेंट का आयोजन कर रखा है, जिसमें गेमर्स को Super Pixel Loot Box मिल सकते हैं. इस इवेंट की खास बात है कि गेमर्स को इस गेमिंग आइटम को पाने के लिए फ्री फायर मैक्स की इन-गेम करंसी यानी डायमंड्स खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे अपनी फ्री फायर मैक्स आइडी में इस गेमिंग आइटम को जमा कर सकते हैं.


इस इवेंट को पाने के लिए आपको अपनी गेमिंग आईडी के अंदर मौजूद एक्टीवीटिज़ सेक्शन में जाना होगा. इस इवेंट के जरिए गेमर्स को गोल्ड वाउचर्स, आर्मर क्रेट और लूट बॉक्स भी मिल सकता है. अगर कोई इवेंट एक्टीवीटिज़ के तहत जारी किए जाते हैं, तो उस इवेंट में गेमर्स को कुछ एक्टीविटी करने या कुछ स्पेशल टास्क को पूरा करने के लिए कहा जाता है, जिसके बाद गेमर्स को रिवॉर्ड मिलते हैं. 


रिवॉर्ड्स और टास्क की लिस्ट


गरेना ने इस इवेंट की शुरुआत 26 जुलाई को ही थी और यह 27 अगस्त को खत्म होने वाला है. इसका मतलब अगर आप इस इवेंट का फायदा उठाना चाहते हैं तो अभी भी आपके पास 4 दिनों का समय बचा है. इस इवेंट में दिए जाने वाले टास्क और रिवॉर्ड्स कुछ इस प्रकार हैं:



  • Armor Gate को रिवॉर्ड के तौर पर पाने के लिए आपको किसी भी मोड यानी BR Mode, CS Mode, LW Mode में एक मैच खेलना होगा.

  • Gold Royale Vouchers पाने के लिए आपको किसी भी मोड यानी BR Mode, CS Mode, LW Mode में 3 मैच खेलने होंगे.

  • Loot Box- Super Pixel को मुफ्त में पाने के लिए आपको किसी भी मोड यानी BR Mode, CS Mode, LW Mode में 5 मैच खेलने होंगे.


इस इवेंट में पार्टिशिपेट कैसे करें?


इस इवेंट में भाग लेने के लिए आपको सबसे पहले फ्री फायर मैक्स खोलना होगा और अपनी गेमिंग आईडी में लॉगिन करन होगा.


उसके बाद लेफ्ट साइड में दिख रहे Events सेक्शन में जाना होगा.


उसके बाद आपको Activities नाम का एक विकल्प दिखाई देगा, उसे क्लिक करना होगा.


अब आपको Super Pixel LootBox समेत तमाम रिवॉर्ड के नाम दिखाई देगा. आप जिस विकल्प पर क्लिक करेंगे उसके लिए टास्क को पूरा करने के लिए कहा जाएगा. उन टास्क को पूरा करने के बाद आपको ये रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


Free Fire Max में OB46 Update आने से पहले टॉप 5 ग्रेनेड्स, जो आसानी से दिलाएंगे जीत!