Free Fire MAX: गरेना अपने बैटल रोयाल गेम फ्री फायर मैक्स में आय दिन किसी ना किसी नए इवेंट्स को पेश करता रहता है. इवेंट्स में भाग लेकर गेमर्स को गेम में कई तरह के फायदे मिलते हैं. इस बार गरेना ने एक नया इवेंट शुरू किया है. यह एक लकी रॉयल है, जिसका नाम Faded Wheel Event है, जिसमें गेमर्स को Dragon Swipe इमोट जैसे कई खास इन-गेम आइटम्स मिल सकते हैं.


फ्री फायर मैक्स में आया नया इवेंट


इमोट के अलावा, 9 अन्य पुरस्कार हैं जिन्हें आप स्पिन प्रतियोगिता में जीत सकते हैं. खिलाड़ियों को हर एक स्पिन के लिए डायमंड खर्च करने होंगे. आइए हम आपको बताते हैं कि आप फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट का एक्सेस कैसे पा सकते हैं, और इसमें मिलने वाले रिवॉर्ड्स कैसे जीत सकते हैं. 


फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स गेम के अंदर ही मौजूद Luck Royale सेक्शन में जाकर  Faded Wheel इवेंट का एक्सेस पा सकते हैं. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को पूरा कर सकते हैं.



  • अपने फोन में फ्री फायर मैक्स खोलें.

  • अब आपकी स्क्रीन की बाईं साइड में लक रोयाल का एक आइकन दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करें.

  • उसके बाद ड्रैगन स्वाइप इमेट फेडेट व्हील इवेंट (Dragon Swipe Emote Faded Wheel) का विकल्प दिखाई दे रहा होगा, उसे चुनें.

  • अब आपको एक प्राइज पूल दिखाई देगा. उनमें से उन दो प्राइज को हटा दें, जिन्हें आप पसंद नहीं करते हैं.

  • अब आपका फेडेड व्हील स्पिन करने के लिए तैयार हो जाएगा. 


हालांकि, हरेक स्पिन के लिए आपको डायमंड्स खर्च करने होंगे. डायमंड्स फ्री फायर मैक्स की इन-गेम करंसी होती है. इसे गेमर्स को असली पैसे खर्च करके खरीदना पड़ता है, लेकिन इसे पाने और जीतने के लिए कई तरीके हैं. गेमर्स उन तरीको और मौकों की ताक में रहते हैं, ताकि वो मुफ्त में डायमंड्स जीत सकें और उसके बाद उन डायमंड्स के जरिए मुफ्त स्पिन करके नए रिवॉर्ड्स जीत सके. 


बहरहाल, इस आर्टिकल में हम आपको फ्री फायर मैक्स में शुरू हुए नए फेडेड व्हील इवेंट के बारे में बताते हैं. इस इवेंट में स्पिन करने के लिए गेमर्स को डायमंड्स खर्च करने पडेंगे, और पहले स्पिन के लिए 9 डायमंड्स खर्च करने होंगे.  ऐसे ही आप आगे भी स्पिन करते रहेंगे तो आपको डायमंड्स की जरूरत पड़ेगी. दूसरे स्पिन के बाद से प्रत्येक स्पिन पर क्रमश: 19, 39, 69, 99, 149, 199, और 499 खर्च होंगे. 


रिवॉर्ड्स और प्राइज की बात करें तो आप इसमें बहुत सारे प्राइज जीत सकते हैं. उनमें से Dragon Swipe emote काफी खास रिवॉर्ड्स है. हालांकि, इस रिवॉर्ड को पाने के लिए आपको डायमंड्स खर्च करने पड़ेंगे, क्योंकि यह रिवॉर्ड आपको आठवें स्पिन में मिलेगा. आइए हम आपको इस इवेंट में मिलने वाले तमाम रिवॉर्ड्स की लिस्ट दिखाते हैं.


रिवॉर्ड्स की लिस्ट



  • Dragon Swipe emote

  • 2x Magic Cube Fragments

  • 2X Amber Megacypher Weapon Loot Crate

  • Parachute – Draconic Invasion

  • 3x Supply Crate

  • Backpack – Golden Fist

  • 3x Armor Crate

  • 2x Private Eye Weapon Loot Crate

  • Loot Box – Balance

  • 3x Pet Food


आप इन सभी रिवॉर्ड्स को फ्री फायर मैक्स के इस लेटेस्ट इवेंट में भाग लेकर और फिर स्पिन का इस्तेमाल पाकर जीत सकते हैं. ये सभी गेमिंग आइटम्स गेम के दौरान आपकी जीत में महत्वपूर्ण योगदान निभा सकते हैं.