Free Fire MAX में मिल रहे हैं इतने सारे रिवॉर्ड्स, ऐसे करें क्लेम
फ़्री फ़ायर मैक्स में मिल रहे हैं ढेरों रिवॉर्ड एकेडमी रिंग इवेंट में स्पिन करके बंडल और स्किन जीतें. एडवांस सर्वर में बग रिपोर्ट करने पर 100 डायमंड पाएं. मिस्ट्री शॉप में 80% डिस्काउंट पर आइटम्स खरीदें
Free Fire Max खेलने वाले प्लेयर्स इन गेम इवेंट की इंतज़ार में रहते है क्योंकि इन इवेंट्स में प्लेयर्स को फ्री गिफ्ट्स एंड रिवार्ड्स जीतने का मौका मिलता है. ये इवेंट्स गेमर्स को एक से एक अच्छे आइटम्स जीतने का मौका देते है. इन रिवार्ड्स को जीतने के लिए प्लेयर्स को कुछ स्पेसिफिक टास्क या मिशन पूरा करना होता है. इसी के साथ कई इवेंट में थोड़े डायमंड खर्च करके भी रिवॉर्ड पाया जा सकता है. इन इवेंट्स में गेमर्स Mystery Shop से भी आइटम खरीद सकते है. तो आइये इवेंट और रिवॉर्ड की डिटेल में बात करते हैं.
Academy Ring Event
गेम में Academy Ring Event चल रहा है. इस इवेंट में प्लेयर्स को फ्री में Academy बंडल और Bam Boo Meow ग्लू वाल स्किन जीतने का मौका मिल रहा है. 6 जून से 12 जून तक चल रहे इस इवेंट में प्लेयर्स को स्पिन करना होगा, और स्पिन करने पर उन्हें रिवॉर्ड मिलेगा. पर हर स्पिन पर उन्हें डायमंड खर्च करने पड़ेंगे.
Free Fire MAX OB45 Advance Server
Free Fire MAX गेम में नया अपडेट आने वाला है, पर इससे पहले टेस्टिंग के लिए एडवांस सर्वर लाइव किआ जाएगा. लेकिन कुछ प्लेयर्स ही इसका लुत्फ़ उठा पाएंगे. इसके साथ उन्हें एडवांस सर्वर में दिख रहे बग्स को सबमिट करना होगा और ऐसा करने वाले प्लेयर्स को 100 डायमंड पाने का मौका मिलेगा.
Mystery Shop Event
Garena ने कुछ समय पहले ही Mystery Shop Event को लाइव किया है. इसमें गमेरस को डिस्काउंट पर आइटम्स खरीदने का मौका मिल रहा है. प्लेयर्स को डायमंड पर 80 percent तक ऑफ मिलेगा. इसका मतलब है की वो गेम में मिलने वाले बाकी आइटम्स काम खर्च पर खरीद सकते है. यह इवेंट 6 दिन तक लाइव रहेगा.
Booyah Pass June 2024 Free Fire Max
गेम में नया बूयाह पास भी लाइव है, और यह पुरे २ महीने तक लाइव रहेगा. इसमें गेमर्स को प्रीमियम रिवार्ड्स के साथ फ्री रिवार्ड्स पाने का मौका भी मिल रहा है. ख़ास बात यह है की इस बार Booyah Pass का थीम Twilight’s End है. अगर प्लेयर इसमें जीत जाए तो उसको ग्रैंडपॉयज़ के तौर पर Dawnbreaker Bundle या फिर उसके ही जैसे काफी आइटम्स अपनी कलेक्शन में ऐड करने का मौका मिलेगा. बूयाह पास की कीमत 399 डायमंड और प्रीमियम प्लस की कीमत 899 डायमंड है. अभी इस गेम में Booyah Pass Twilights End भी चल रहा है इससे भी आप बूयाह पास को अपना बना सकते हैं.