3 Ways to Win Free Fire MAX Game: भारत समेत दुनियाभर में एक बड़ी तादाद में फ्री फायर गेम को खेला जाता है. जो यह गेम खेलते हैं उन्हें अच्छे से पता है कि इस गेम में रैंक कितनी मायने रखती है. हर कोई चाहता है कि अच्छा प्रदर्शन कर वो इस गेम में अपनी रैंक तेजी से बढ़ा सके. यहां हम आपको कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिनका ध्यान रखने के बाद आप एक के बाद लगातार मैच जीत सकते हैं. आप नीचे दिए गए तीन तरीकों को फॉलों कर फ्री फायर मैक्स में ज्यादा से ज्यादा मैच जीत सकते हैं. 


Long Range Guns का करें इस्तेमाल 


रैंक मोड में जीतने के लिए प्लेयर्स को Close Range की फाइट्स से बचकर रहना चाहिए. इसके लिए आपको Long और Mid रेंज की फाइट्स पर ध्यान देना होगा. इसके लिए स्नाइपर या डीएमआर जैसी गन का इस्तेमाल करना चाहिए. हम इन गन्स का इस्तेमाल करने की सलाह इसलिए दे रहे हैं ताकि इससे रिस्क कम हो सके. इससे आपके लास्ट तक जाने के चांस भी बढ़ सकते हैं. 


हमेशा Safe Zone के करीब रहें


कई लोग रैंक मोड में इसलिए भी नहीं जीत पाते हैं क्योंकि उन्हें सेफ जोन का ध्यान नहीं होता है. इसलिए आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आप हमेशा ही जोन के करीब रहें. इससे आपको ज्यादा रोटेशन नहीं करना पड़ेगा. इसके साथ ही जोन में धराशायी होने के चांसेज भी कम होंगे. सेफ जोन में रहने के बाद आप तेजी से आगे बढ़ते हुए आखिरी जोन में जगह बनाने के करीब पहुंच पाएंगे. 


एक्सपीरियंस्ड प्लेयर्स को करें फॉलो


एक्सपीरियंस हर जगह मायने रखता है, चाहे वो कोई भी काम क्यों ना हो? ऐसे में फ्री फायर मैक्स गेम खेलने वाले लोगों के लिए एक्सपीरिंयस काफी जरूरी है. इसके लिए आपको चाहिए कि आप उन लोगों को फॉलो करें जो पहले ही काफी एक्सपीरियंस्ड हों. इस तरह आपके मैच में काफी सुधार देखने को मिलेगा. 


यह भी पढ़ें:-


स्पेसशिप जैसा डिजाइन, कीमत बेहद कम, Grooves ने लॉन्च किए बेहतरीन गेमिंग ईयरबड्स