Free Fire Max में शुरू हो रहा नया इवेंट, 70 दिनों तक फ्री में मिलेंगे कई इन-गेम आइटम्स
Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स में मुफ्त रिवॉर्ड्स पाने के लिए गेमर्स को अगले 70 दिनों तक एक भी रुपया या डायमंड्स खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए हम आपको एक नए इवेंट के बारे में बताते हैं.
Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स में हमेशा किसी न किसी नए इवेंट की आयोजन होता ही रहता है. इन इवेंट्स में गेमर्स को बहुत सारे खास रिवॉर्ड्स मिलते हैं. फ्री फायर मैक्स में बहुत सारे इन-गेम आइटम्स मौजूद रहते हैं, जिन्हें पाने के लिए गेमर्स को पैसे खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन इवेंट्स में इन आइटम्स को मुफ्त में रिवॉर्ड्स के तौर पर पाया जा सकता है.
फ्री फायर मैक्स में आने वाला इवेंट
इसमें समस्या यह होती है कि फ्री फायर मैक्स के ज्यादातर इवेंट्स में डायमंड्स खर्च करके स्पिन करना पड़ता है और उसके बाद ही मुफ्त में गेमिंग आइटम्स मिल पाते हैं. अब डायमंड्स पाने के लिए भी गेमर्स को असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं या गरेना के किसी खास ऑफर का इंतजार करना पड़ता है, जिसके जरिए उन्हें मुफ्त में डायमंड्स मिल सकते और फिर वो उनका इस्तेमाल इवेंट्स में रिवॉर्ड्स पाने के लिए कर सके.
डायमंड के बाद फ्री फायर मैक्स की दूसरी इन-गेम करंसी गोल्ड कॉइंस है. गोल्ड कॉइंस के लिए गेमर्स को किसी भी तरह का पैसा नहीं खर्च करना पड़ता है. गेमर्स फ्री फायर मैक्स के मैचों को खेल-खेल कर गोल्ड कॉइंस जमा कर सकते हैं और फिर उनसे भी रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं.
गोल्ड कॉइंस जमा कर करें स्पिन
गरेना बहुत सारे ऐसे इवेंट का आयोजन भी करता है, जिसमें गेमर्स को डायमंड्स नहीं बल्कि गोल्ड कॉइंस के जरिए ही स्पिन करने का मौका मिलता है और फिर इस गेम के आइटम्स को मुफ्त में पाने का मौका मिलता है. आइए हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे इवेंट्स के बारे में बताते हैं, जो अगले कुछ हफ्तों तक चलने वाले हैं और उसमें आप गोल्ड कॉइंस खर्च करके रिवॉर्ड्स पा सकते हैं.
फ्री फायर मैक्स में शुरू होने वाले नए इवेंट का नाम गोल्ड रोयाल (Gold Royale Bundle) है. इस इवेंट की शुरुआत आज यानी 28 मई 2024 से ही हो सकती है. यह इवेंट अगले 2 महीने से भी ज्यादा यानी कुल 70 दिनों तक चलने वाला है. इस इवेंट में एक स्पिन की कीमत 300 रुपये है और 10+1 यानी कुल 11 स्पिन करने के लिए 3000 गोल्ड कॉइंस खर्च करने होंगे. ऐसे में अगर आपके पास पहले से गोल्ड कॉइंस जमा किए हुए हैं, तो आप उनके उपयोग करके इस इवेंट में स्पिन कर सकते हैं और मुफ्त में इस गेम के इन-गेम आइटम्स को रिवॉर्ड्स के तौर पर पा सकते हैं.
नए इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स
इस इवेंट में मिलने वाले सभी रिवॉर्ड्स की लिस्ट तो अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन नीचे बताए गए ये तीन बंडल्स तो गेमर्स को जरूर मिल सकते हैं.
- Poison Flytrap Bundle
- Chilli Hottie Bundle
- Sleek Bandit Bundle
अगर आपके पास गोल्ड कॉइंस की कमी नहीं है तो आप इन सभी बंडल्स के साथ इस इवेंट में मिलने वाले अन्य कई रिवॉर्ड्स को स्पिन करके पा सकते हैं. हमने अपने एक पुराने आर्टिकल में बताया था कि गेमर्स कैसे आसानी से फ्री फायर मैक्स के गोल्ड कॉइंस को पा सकते हैं. हम उस आर्टिकल का लिंक नीचे मेंशन कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आप इस गेम की एक और नई ट्रिक को सीख सकते हैं.