Free Fire Max Moco Event: अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं तो मोको स्टोर के बारे में जानते होंगे. इस स्टोर के जरिए गेमर्स को कई धांसू रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिलता है. इन रिवॉर्ड्स के जरिए उन्हें इस गेम के कई खास गेमिंग आइटम्स जैसे कैरेक्टर्स, पेट, इमोट, बंडल, ग्लू वॉल स्किन, गन स्किन, ग्रेनेड, गन आदि मुफ्त में पा सकते हैं और उसके बाद उनके जरिए अपने गेमिंग स्टाइल को बेहतर कर सकते हैं.
फ्री फायर मैक्स का मोको इवेंट
फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स में समय-समय पर मोको स्टोर आते रहते हैं. यह इवेंट हर बार करीब 2 हफ्तों तक चलता है और इस बार भी ऐसा ही होने वाला है. गेमर्स को अगले दो हफ्तों तक मोको स्टोर का फायदा उठाने का मौका मिलेगा. गेमर्स मोको स्टोर पर जाकर डायमंड्स खर्च करके इस गेम के लेजेंड्री आइटम्स पा सकते हैं. आइए हम आपको इस इवेंट की डिटेल्स और इसमें मिलने वाले आकर्षक रिवॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.
आपको बता दें फ्री फायर मैक्स की मोको स्टोर इवेंट की शुरुआत में गेमर्स को दो विकल्पों में से एक को चुनना होता है. गेमर्स को ग्रैंड प्राइज और बोनस प्राइज में से किसी एक प्राइज के ऑप्शन को चुनना जरूरी होता है. उसके बाद फ्री फायर मैक्स के कुछ अन्य और खास आइटम्स का रिवॉर्ड्स के तौर पर एक पूल बनता है और फिर गेमर्स को वहां से अपना पसंदीदा रिवॉर्ड पाने का मौका मिलता है.
Grand Prize की लिस्ट (इनमें से किसी एक को चुनना पड़ता है)
- Patterned Casual Pants
- Blue Patterned Casual Pants
- Plaid Casual Pants
- Kitty Patterned Pants
- Katana - Spirited Overseers
- Katana - Thrash Metallic
Bonus Prizes की लिस्ट
- Spirit Fox
- Shiba
- Grenade - Brassy Mic
- Parang - Frozen Fox Blade
- Backpack Reindeer
- Backpack - Maniac Sidekick
आप जब ऊपर दिए गए इन प्राइस लिस्ट में किसी एक प्राइज को चुन लेंगे तो आपके सामने प्राइस की एक नई पूल सामने आएगी, जिनमें ये रिवॉर्ड्स होंगे;
- 2x Magic Cube Fragments
- 2x Violet Fear (Charge Buster) Weapon Loot Crate
- Spirit Fox
- Patterned Casual Pants
- Gold Royale Voucher (एक्सपायर डेट: अगस्त 31, 2024)
- Luck Royale Voucher (एक्सपायर डेट: अगस्त 31, 2024)
कुल कितने डायमंड्स खर्च होंगे?
ये 6 आइटम्स आपके सामने आ जाएंगे. आपको स्पिन करके आइटम्स पाने होंगे. एक बार स्पिन करने पर जो आइटम मिल जाएगा, वो दोबारा नहीं मिलेगा. फर्स्ट स्पिन कराने में 9 डायमंड्स खर्च होंगे और उसके बाद हर स्पिन के साथ डायमंड्स की मात्राएं बढ़ती जाएगी.
6 स्पिन की कीमत क्रमश: 9, 19, 59, 99, 199 और 599 डायमंड्स होंगे. इस तरह से आपको मोको स्टोर में सभी स्पिन के लिए कुल 984 डायमंड्स खर्च करने पड़ेंगे और उसके बदले आपके कुछ लेजेंड्री रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे, जिसके लिए आमतौर पर बहुत सारे डायमंड्स खर्च करने की जरूरत पड़ जाती है.