Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए बैटल रॉयल गेम के दौरान बहुत सारे इन-गेम आइटम्स की जरूरत होती है. इन आइटम्स में कैरेक्टर्स, इमोट्स, पेट्स, स्किन्स, बंडन्स, गन, राइफल, ग्रेनेड्स और शॉटगन जैसे कई चीजें शामिल हैं. शॉट गन एक ऐसा वेपन होता है, जिसके जरिए गेमर्स मैप में घूमते वक्त किसी घर, बिल्डिंग, ऑफिस, गैराज जैसी जगहों पर दुश्मन को पास में मारने में मदद करती है.


फ्री फायर मैक्स की 3 बेस्ट शॉट-गन्स


अन्य शब्दों में बताएं तो शॉटगन मैप में किसी भी जगह पर शॉर्ट रेंज यानी क्लोज रेंज वाली फाइट के दौरान काफी काम आता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अगर दुश्मन आपके काफी करीब हो तो वो किसी भी छोटी मोटी चीज या हाथ से भी हमला कर सकता है, और अगर आप बड़ी गन से अटैक करना जाएंगे तो काफी देर हो सकती है. लिहाजा, शॉर्ट रेंज वाली फाइट में शॉट गन का काफी अहम योगदान रहता है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में कुछ बेस्ट शॉटगन्स की डिटेल्स बताते हैं, जिन्हें आप अपनी पास रखकर किसी भी बैटल रॉयल गेम की क्लोज फाइट में दुश्मन को पराजित कर सकते हैं.


M1887


इस लिस्ट में पहले नंबर पर M1887 का नाम आता है. यह एक शानदार शॉटगन है, जो पिछले कई सालों से फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए जीत का एक मूलमंत्र साबित हुआ है. इस शॉटगन का फायर रेट 40 और डैमेज रेट 100 है. यह शॉटगन दुश्मन को काफी नुकसान पहुंचाती है. इस कारण से इस शॉटगन का इस्तेमाल ज्यादातर गेमर्स करते हैं, लेकिन इसकी एक कमी भी है कि यह लोड होने में तोड़ा ज्यादा वक्त लेती है.


SPAS12


SPAS12 भी फ्री फायर मैक्स का एक खतरनाक शॉट गन है. गेमर्स शॉर्ट रेंज की फाइट में इस गन का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें ज्यादातर मौकों पर सफलता भी मिलती है. हालांकि, एक बात का ध्यान जरूर रखें कि शॉट-गन फाइट में अगर आप अपना निशाना चूकेंगे तो आपके मरने की संभावना भी बढ़ सकती है.


MAG-7


फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए MAG-7 भी एक बेहतरीन शॉटगन है. इस गन का इस्तेमाल ना सिर्फ शॉट रेंज की फाइट बल्कि एक मिड-रेंज की फाइट में भी किया जा सकता है. इस शॉट गन का डैमेज रेट 90 है और यह दुश्मन को काफी नुकसान पहुंचा सकती है. इस गन का इस्तेमाल आप दुश्मन के काफी करीब जाकर भी कर सकते हैं और थोड़ी दूरी से भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें; Free Fire Max में शुरू हुआ समर इवेंट, गर्मियों में गेमर्स को मिलेंगे ये फ्री रिवॉर्ड्स