Free Fire OB45 Update: फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स खेलने वाले यूज़र्स के लिए एक बड़ी खुशख़बरी आई है. गरेना ने अपने इस गेम के लिए लेटेस्ट अपडेट यानी OB45 Update रिलीज कर दिया है. आपको बता दें कि जून 2024 के पहले हफ्ते में इस अपडेट का एडवांस सर्वर जारी किया गया था, जिसका इस्तेमाल कुछ चुनिंदा गेमर्स ने 21 जून तक किया था, लेकिन अब इस अपडेट को सभी यूज़र्स के लिए लाइव कर दिया गया है.


Free Fire Max OB45 Update


आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स OB45 Update अपडेट भारत में 26 जून 2024 की सुबह 9:30 बजे रिलीज किया गया है. इस नए अपडेट के साथ गेम में कई नए फीचर्स, नए बदलाव, एक नया हथियार और एक नया कैरेक्टर जोड़ा गया है. इसके अलावा फ्री फायर मैक्स अपनी 7वीं एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट करने वाला है, जिसकी खुशी गरेना कुछ खास इवेंट का भी आयोजन करने वाला है, जिसके जरिए गेमर्स मुफ्त में कई रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं.


सभी गेमर्स के लिए हुआ रिलीज़


इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने एंड्रॉयड डिवाइस में फ्री फायर मैक्स OB45 Update अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं. हमेशा की तरह एंड्रॉयड डिवाइस पर फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर नए अपडेट को इंस्टॉल करने का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा गेमर्स डिवाइस-स्पेसिफिक ऐप स्टोर के जरिए भी इस नए अपडेट को अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं, जो कि पहले से ही फोन में मौजूद रहते हैं. उदाहरण के तौर पर सैमसंग डिवाइस में गैलेक्सी स्टोर मौजूद रहता है, वीवो के डिवाइस वीवो स्टोर मौजूद रहता है. इन डिवाइस-स्पेसिफिक ऐप स्टोर के जरिए भी एंड्रॉयड डिवाइस पर गेम खेलने वाले गेमर्स लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं.


एपीके फाइल्स के वायरस से बचें


हम आपको बता दें कि इंटरनेट पर बहुत सारे थर्ड पारी सोर्स भी मौजूद हैं, जो लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल कराने का दावा करते हैं, लेकिन उन सोर्स के जरिए फ्री फायर मैक्स के लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करना रिस्की हो सकता है. इस कारण आपको किसी भी अन्य सोर्स से एपीके फाइल्स को अपने फोन या टैब में इंस्टॉल करने से बचना चाहिए क्योंकि ये आपको काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. फ्री फायर मैक्स के लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ गूगल प्ले स्टोर और डिवाइस-स्पेसिफिक ऐप स्टोर का ही इस्तेमाल करना चाहिए.


लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल कैसे करें?



  • इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फ्री फायर मैक्स सर्च करें या इस लिंक को क्लिक करके भी आप सीधा OB45 Update के लिंक पर पहुंच सकते हैं.

  • अब आपको स्क्रीन पर Update का बटन दिखाई देगा, उसे क्लिक करें. उसके बाद नया अपडेट आपके फोन या अन्य डिवाइस में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा. 

  • गेम डाउनलोड होने के बाद अपने आप इंस्टॉल होना भी शुरू हो जाएगा. हालांकि, इसके लिए आपको अपने फोन में पर्याप्त स्टोरेज स्पेस और तेज इंटरनेट स्पीड होनी जरूरी है. 


इंस्टॉल होने के बाद आप फ्री फायर मैक्स के इस लेटेस्ट अपडेट का मजा उठा सकते हैं. आप सीधा गेम को अपने डिवाइस में खोलें और नए अपडेट के साथ आई नई चीजों को एक्सपलोर करें और फिर उन नए बदलावों के साथ गेम खेलकर अपने अनुभव को बेहतर बनाएं.


यह भी पढ़ें: Free Fire Max Redeem Codes Today: 26 जून 2024 के 100% पक्के रिडीम कोड, फ्री मिलेंगे ये गेमिंग आइटम्स