Free Fire Max OB45 Update भारत में कब और कितने बजे होगा रिलीज? जानें नए फीचर्स की डिटेल्स
Free Fire Max OB45 Update Date and Time in India: फ्री फायर मैक्स का नया अपडेट भारत समेत पूरी दुनिया में रिलीज होने वाला है. आइए हम आपको भारत में इसके रिलीज टाइम के बारे में बताते हैं.
![Free Fire Max OB45 Update भारत में कब और कितने बजे होगा रिलीज? जानें नए फीचर्स की डिटेल्स Free Fire Max OB45 Update release date and exact time in india new character name weapons and feature details Free Fire Max OB45 Update भारत में कब और कितने बजे होगा रिलीज? जानें नए फीचर्स की डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/0f20aeebc11e12d8c1f8d7dabb100ca51719313099039925_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Free Fire OB45 Update: फ्री फायर मैक्स खेलने के वाले खिलाड़ियों के लिए इस गेम में आने वाले नए अपडेट का काफी महत्व होता है. फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स खेलने वाला गेमर्स हर बार नए अपडेट का इंतजार बेसब्री से करता है, क्योंकि नए अपडेट के जरिए गेमर्स को बहुत सारी नई चीजों का एक्सपीरियंस करने का मौका मिलता है और गेमिंग में उन्हें पहले से भी ज्यादा मजा आता है.
फ्री फायर मैक्स का नया अपडेट
इस बार फ्री फायर मैक्स में OB45 Update आने वाला है, जिसका इंतजार गेमर्स पिछले कई हफ्तों से कर रहे हैं. गरेना ने फ्री फायर मैक्स के इस नए अपडेट के लिए एडवांस सर्वर भी इसी महीने यानी 7 जून 2024 को जारी किया था, जो 21 जून 2024 तक फ्री फायर मैक्स के एडवांस सर्वर पर लाइव था. अब एडवांस सर्वर का वक्त खत्म हो गया है, ऐसे में फैन्स नए अपडेट का इंतजार करने लगे हैं और रिलीज डेट के बारे में सर्च कर रहे हैं.
भारत में कितने बजे आएगा अपडेट
आपको बता दें कि फ्री फायर मैक्स के लेटेस्ट अपडेट यानी OB45 Update को 26 जून के दिन रिलीज किया जाएगा. फ्री फायर मैक्स के इस नए अपडेट को भारतीय समयानुसार 26 जून 2024 को सुबह 9:30 बजे रिलीज किया जाएगा. दुनिया के बाकी टाइमज़ोन के हिसाब से अलग-अलग देशों में फ्री फायर मैक्स का यह नया अपडेट कितने बजे जारी किया जाएगा, यह आप नीचे दिए गए इस टाइम टेबल को देखकर पता लगा सकते हैं.
- 9 pm PDT of the previous day (GMT -7:00)
- 4 am UTC
- 6 am CEST (GMT + 2)
- 9:30 am IST (GMT +5:30)
- 11 am WIB (GMT +7)
- 12 pm SGT (GMT +8)
नए अपडेट के साथ आने वाले फीचर्स
फ्री फायर मैक्स के इस नए अपडेट के एडवांस सर्वर का एक्सेस पाकर बहुत सारे गेमर्स ने जान लिया है कि गरेना नए अपडेट के साथ अपने इस गेम में किन-किन नए फीचर्स को शामिल करने वाली है. फ्री फायर मैक्स में आने वाले कुछ नए फीचर्स की बात करें तो इसमें नई लॉबी: मिनिएचर पीक, लूट की नई जगह, फुटबॉल थीम, नया एफएफपी फीचर, और वाहनों में ऑटोपायलट जैसे कई फीचर्स को शामिल करने वाली है. इसके अलावा गरेना नए अपडेट के साथ अपने इस गेम में नए वेपन्स, हिलिंग पिस्टल, गन स्किन कस्टमाइजेशन, मैप एनहेंसमेंट और नया कैरेक्टर कैसी समेत कई शानदार चीजों को शामिल करने वाले हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)