Free Fire Max OB46 Update: Free Fire Max खेलने वाले गेमर्स के लिए हम अपने इस आर्टिकल में एक बड़ी ख़बर बताने जा रहे हैं. फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स को हमेशा इस गेम में आने वाले नए अपडेट का इंतजार रहता है. हर गेमर्स को नए अपडेट के आने से पहले उस गेम के एडवांस सर्वर का इंतजार रहता है.
एडवांस सर्वर हुआ लाइव
गरेना अपने लेटेस्ट अपडेट को सभी गेमर्स के लिए जारी करने से पहले कुछ चुनिंदा गेमर्स के लिए जारी करती है, ताकि गरेना को उनसे अपने अपकमिंग अपडेट का सटीक फीडबैक मिल सके. गरेना फीडबैक के अनुसार अपने अपकमिंग अपडेट में जरूरत अनुसार बदलाव करती है, अपडेट में मौजूद बग्स को फिक्स करती है और उसके बाद सभी गेमर्स के लिए रिलीज करती है. फ्री फायर मैक्स के इस अर्ली अपडेट को एडवांस सर्वर कहते हैं, जो गरेना हर अपडेट के लिए जारी करता है.
इस बार भी फ्री फायर मैक्स में Free Fire Max OB46 Update आने वाला है और इस अपडेट का एडवांस सर्वर आज यानी 16 अगस्त से जारी कर दिया गया है. ओबी46 अपडेट का एडवांस सर्वर 30 अगस्त यानी कुल 15 दिन तक लाइव रहेगा. इस एडवांस सर्वर के दौरान फ्री फायर मैक्स के कुछ चुनिंदा गेमर्स आने वाले नए अपडेट का इस्तेमाल पहले ही कर सकते हैं और उसका फीडबैक गरेना को दे सकते हैं.
Free Fire Max OB46 Advance Server को जॉइन कैसे करें?
- इसके लिए गेमर्स को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आपको गूगल पर Free Fire Advance Server Website पर जाना होगा.
- उसके बाद आपको फ्री फायर मैक्स की अपनी आईडी में लॉगिन करना होगा. इससे आपका फ्री फायर एडवांस सर्वर में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
- उसके बाद आपको एपीके फाइल डाउनोड करनी होगी. यही एपीके फाइल फ्री फायर मैक्स ओबी46 अपडेट का एडवांस सर्वर होगा.
इस तरह से आप एडवांस सर्वर के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उसके बाद गरेना कुछ चुनिंदा गेमर्स को एडवांस सर्वर का एक्टिवेशन कोड भेजेगी. उसके बाद वही गेमर्स अपकमिंग अपडेट में आने वाले बदलावों और कंटेंट के साथ गेम खेल पाएंगे.
यह भी पढ़ें:
BGMI में चल रहा Freedom Face-Off टूर्नामेंट, यहां देखें 16 टीम्स के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग