Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले यूज़र्स को हमेशा रिडीम कोड्स का बेसब्री से इंतजार रहता है. फ्री फायर मैक्स की डेवलपर कंपनी गरेना भी अपने यूज़र्स को निराश नहीं करती है. गरेना अपने यूज़र्स को मुफ्त में इन-गेम आइटम्स मुहैया कराने के लिए रिडीम कोड रिलीज़ करते रहती है.
फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड्स
रिडीम कोड नंबर्स और लेटर्स का एक कॉम्बिनेशन होता है, जो गेमिंग डेवलपर कंपनी अपने गेमर्स को अपने गेम के प्रति आकर्षित करने के लिए जारी करती है. इस रिडीम कोड्स को फ्री फायर मैक्स के रिडिम्पशन साइट पर जाकर क्लेम करने से यूज़र्स को बहुत सारे इन-गेम आइटम्स जैसे नए स्किन्स, कैरेक्टर्स, गोल्ड और वेपन्स मुफ्त में मिलते हैं.
गरेना ने आज यानी 24 अप्रैल 2024 के लिए भी रिडीम कोड्स जारी किए हैं, जिनका इस्तेमाल करके गेमर्स इस गेम के कुछ बेहतरीन इन-गेम आइटम्स खरीद सकते हैं, जिसका इस्तेमाल करके गेमर्स अपनी गेमिंग स्किल्स को बढ़ा सकते हैं.
FHY645TR2Q34GDR3
FYHR56YR56G5R6FT
FGJ487XE6GDRT9G3
FNYJ8X55GRTHY14G
FR6YHR67HY5TRY43
FH87KJHG19EMBRF3
FHY5R6Y5R6GYDFCY
F98J1G4E8FE27ERA
F6UJHB49S1GVTEGR
F6HJXUYT2I1DRFRY
F9C8IU2Q2Q54E1FH
इस बात का रखें खास ख्याल
आपको बता दें कि ये रिडीम कोड्स सीमित समय के लिए जारी किए गए हैं. पहले 500 रजिस्टर्ड प्लेयर्स को इन रिडीम कोड्स का फायदा मिल सकता है. आप इन रिडीम कोड्स को ट्राई करके कोशिश कर सकते हैं. अगर इसमें लॉगिन एरर आता है, तो आप समझ जाएं कि उस कोड की वैधता समाप्त हो गई है. इन रिडीम कोड्स को क्लेम करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
स्टेप 1: इन रिडीम कोड्स को क्लेम करने के लिए आप सबसे पहले फ्री फायर मैक्स की रिडेम्पशन वेबसाइट (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं.
स्टेप 2: उसके बाद आप अपने Gmail, Apple ID, X (Twitter), या Facebook अकाउंट के जरिए अपनी फ्री फायर मैक्स की आइडी में लॉग-इन कर सकते हैं.
स्टेप 3: अब आपको अपनी स्क्रीन पर एक रिडीम बैनर दिखाई देगा. उसे क्लिक करें.
स्टेप 4: उसके बाद ऊपर बताए गए किसी भी रिडीम कोड्स या एक-एक कर सभी रिडीम कोड्स को कॉपी करके वेबसाइट पर में पेस्ट करें.
स्टेप 5: उसके बाद रिडीम के विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 6: उसके बाद अगर वो कोड एक्टिव होगा, तो अगले 24 घंटे के भीतर आपके गेमिंग अकाउंट के रिवॉर्ड्स सेक्शन में मुफ्त में मिला इन-गेम आइटम दिखने लगेगा, जिसके पास क्लेम का ऑप्शन होगा. आप उसे क्लिक करे अपने रिवॉर्ड्स का इस्तेमाल कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Realme Narzo 70 और Narzo 70x 5G भारत में हुए लॉन्च, मिलेंगे एयर जेश्चर और रेन वाटर टच फीचर्स