Free Fire Redeem Code: फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स में रिडीम कोड बहुत खास भूमिका निभाता है. इस गेम को खेलने वाले गेमर्स को इस गेम में मिलने वाले कई खास गेमिंग आइटम्स जैसे कैरेक्टर, पेट, इमोट, गन, गन स्किन, ग्लू वॉल स्किन और ग्रेनेड जैसी चीजों की जरूरत होती है, लेकिन इन सभी आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को इस गेम की इन-गेम करंसी खर्च करने पड़ती है, जिसके लिए गेमर्स को असली पैसे भी खर्च करने पड़ जाते हैं. 


12 जुलाई 2024 के रिडीम कोड


रिडीम कोड एक ऐसी चीज है, जिसके जरिए फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स को मुफ्त में ये सभी गेमिंग आइटम्स मिल जाते हैं और उसके बाद उनके गेमिंग एक्सपीरियंस में काफी बदलाव आ जाता है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में आज यानी 12 जुलाई 2024 के रिडीम कोड के बारे में बताते हैं.


100% Working Redeem Codes


– FYXWVU9876543210


– FDCBA0987654321I


– FHGFE1234KLMN567


– FPOIU8765ASDF432


– FQWERTYUIOPLKJHG


– FZXCVBNM98765432


– FRTYUIOPLKJHGFDS


– FMNBV0987LKJH543


– FQWERTYUIOPASDFG


– FZXCVBNMASDFGHJK


– FPOIUYTREWQASDFG


– FLKJHGFDSA098764


– FNBVCXZLKJHGFDS4


– FQWERTYUI9876543


– FZXCVBNM4321LKJH


– FOIUYTREWQ098765


– FKJHGFDSA8765432


– FBVCXZPOIUYTREWQ


– FSDFGH0987654321


– FNBVCXZLKJHGFDSA


100% Active Redeem Codes


– FJH9R2E6VW3DX7PY


– FG1F3B5N8M6D0Q7L


– FX9Z6C4V2B1N7M3A


– FJT3CZM7V8B2DXK5


– F6R7S8T5U2V9W4X3


– FQ2W3E4R5T6Y7U8I


– FD2F4G6H8J0K1L3M


– FV9B8N7M6C5X4Z3Q


– F5U6I7O8P9L0K1J2


– Z3X4C5V6B7N8M9Q


– 8I7U6Y5T4R3E2W1Q


– FL4K2J9H7G5F3D1S


– FN9B8V7C6X5Z4Q3W


– F7U6Y5T4R3E2W1Q0


– FF8D7S6A5Q4W3E2R


– F1Q2W3E4R5T6Y7U8


– FH3J5K7L9M0N1B2V


– FX4Z6C8V0B2N3M5Q


– F9I8U7Y6T5R4E3W2


– FB0V1N2M3Z4X5C6Q


इन कोड्स को क्लेम कैसे करें?


इन कोड्स को क्लेम करने के लिए गेमर्स को इस गेम की रिडिम्पशन साइट पर जाना होगा. 


उस साइट को खोलने के बाद गेमर्स को अपनी आईडी से फ्री फायर मैक्स के अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा.


उसके बाद गेमर्स को ऊपर दिए गए कोड्स को एक-एक कर डालना होगा.


अगर कोड सही रहे तो सफलतापूर्वक रिडीम होने का मैसेज आ जाएगा और फिर अगले 24 घंटे के भीतर गेमर्स के गेमिंग अकाउंट के रिवॉर्ड सेक्शन में रिवॉर्ड के तौर पर एक नया आइटम क्रेडिट कर दिया जाएगा. इस आइटम को आप अपनी गेमप्ले के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे. हालांकि, अगर कोड क्लेम करते वक्त स्क्रीन पर एरर का मैसेज आया तो समझ जाइए को उस कोड की मान्यता खत्म हो गई और अबसे कोई रिवॉर्ड नही मिलेगा. ऐसे में हम इन कोड्स की कोई गारंटी नहीं लेते हैं.


यह भी पढ़ें: Free Fire World Cup 2024 का पहला दिन: जानें किस देश की टीम ने किए सबसे ज्यादा Kills