Free Fire Redeem Code: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए रिडीम कोड्स का काफी महत्व रहता है. रिडीम कोड्स के जरिए गेमर्स इस गेम के कई गेमिंग आइटम्स को बिल्कुल मुफ्त में पा सकते हैं. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में आज यानी 16 अगस्त 2024 के रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं, लेकिन उससे पहले हम आपको रिडीम कोड की कुछ खास बातों के बारे में बताते हैं.
16 अगस्त 2024 के रिडीम कोड
दरअसल, इस गेम में कैरेक्टर, पेट, इमोट, गन, गन स्किन्स की तरह बहुत सारे गेमिंग आइटम्स मौजूद होते हैं. इन गेमिंग आइटम्स की वजह से ही इस गेम की शोभा बढ़ जाती है. हर गेमर चाहता है कि उसे ज्यादा से ज्यादा गेमिंग आइटम्स मिल जाए ताकि वो अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को शानदार कर सके. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल कुछ लेटेस्ट रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं, जिनके जरिए आप बिल्कुल मुफ्त में इस गेम के गेमिंग आइटम्स को पा सकते हैं.
100% Active Redeem Codes
ZY5K-2HR8-9FV3
A4GR-ED44-5T6Y
FFBC-T7P7-N2P4
GYXK-T8U9-WF8J
HBG4-8P7T-6R5E
JJCM-4D8Z-QP9V
KLLP-DJHD-DBJD
FFBC-LQ6S-7W25
FFM5-LE4H-5Z8S
JCDK-CNJE-5RTR
100% Working Redeem Codes
NDJD-FBGJ-FJFK
VFGV-JMCK-DMHN
XSDC-FVGH-JKLO
IUYT-RFDE-SXDC
FVGB-NMKL-GFDX
VDVX-F4K2-HYFH
इन कोड्स को क्लेम कैसे करें?
इसके लिए आपको सबसे पहले फ्री फायर मैक्स के रिडिमप्शन वेबसाइट पर जाना होगा.
उसके बाद आपको फ्री फायर मैक्स की अपनी आइडी में लॉगिन करना होगा.
तीसरे स्टेप में आपको ऊपर दिए गए इन कोड्स को एक-एक कर डालना होगा और उसके बाद कंफर्म के बटन पर क्लिक करना होगा.
इस बात का रखें ख्याल
इतने प्रोसेस को पूरा करने के बाद गेमर्स की स्क्रीन पर सफलतापूर्वक रिडीम होने का एक नोटिफिकेशन आएगा, जिसके 24 घंटे के बाद गेमर्स एक नया गेमिंग आइटम गेमर्स के गेमिंग अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा. हालांकि, अगर आपकी स्क्रीन पर एरर का नोटिफिकेशन आएगा तो समझ जाएं कि अब उस कोड की वैधता खत्म हो गई है और अब उसे कोई भी रिवॉर्ड नहीं मिलेगा. ऐसे में हम भी इन कोड्स की कोई जिम्मेदारी नहीं लेंगे.
यह भी पढ़ें:
BGMI मोबाइल गेम के जरिए पैसा कैसे कमाएं? लाखों रुपये कमाने के लिए सीखें ये 3 तरीके!