Free Fire Redeem Code: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए रिडीम कोड का काफी महत्व होता है. रिडीम कोड के जरिए गेमर्स को मुफ्त में इस गेम के कई खास गेमिंग आइटम्स मिल जाते हैं, जिनके लिए आमदिनों में उन्हें काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं. इन गेमिंग आइटम्स में कैरेक्टर, पेट, इमोट, बंडल समेत कई गेमिंग आइटम्स मौजूद होते हैं. इसी वजह से गेमर्स हर रोज गरेना फ्री फायर मैक्स की वेबसाइट या सोशल मीडिया साइट्स या अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और न्यूज़ वेबसाइट्स पर लेटेस्ट रिडीम कोड की तलाश में लगे रहते हैं.


16 सितंबर 2024 के रिडीम कोड


दरअसल, इन गेमिंग आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं, जो इस गेम की इन-गेम करंसी होती है और इस करंसी को पाने के लिए गेमर्स को असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं. इस कारण से बहुत सारे गेमर्स गरेना फ्री फायर मैक्स के इन-गेम गेमिंग आइटम्स का फायदा नहीं उठा पाते हैं. इस कारण गरेना हमेशा नए रिडीम कोड की तलाश में रहते हैं. आइए हम आपको आज अपने इस आर्टिकल में 16 सितंबर 2024 के रिडीम कोड्स के बारे में बताते हैं. 


100% Active Redeem Codes


GYTF-RD34-FG56


BNJU-8U7Y-VGT5


FR45-FT67-GH89


KIOL-9U8Y-76T5


RFV5-TGB6-YHN7


MJU7-6TFC-54ED


XSW2-3EDC-4RFV


BGT5-VFR4-CDE3


ZAQ1-XSW2-CDE3


VFR4-BGT5-NHY6


MKO9-INJ7-UBH6


YHJ7-UJM8-IKM9


PLM9-OKN8-IJB7


UJKM-9IJN-8UHB


GT56-YH67-JU88


ZAQ2-XSW3-CDE4


VFR4-BGT5-MKO9


इन कोड्स को रिडीम कैसे करें?



  • इसके लिए गेमर्स को सबसे पहले फ्री फायर मैक्स खोलना होगा.

  • अब अपनी गेमिंग आइडी में लॉग-इन करना होगा.

  • इतना करने के बाद एक-एक ऊपर दिए गए कोड्स को बॉक्स में डालना होगा.

  • उसके बाद कंफर्म के बटन पर क्लिक करना होगा.


इस बात का रखें ख्याल


इतना करने के बाद आपके गेमिंग स्क्रीन पर सफलतापूर्वक रिडीम होने का एक नोटिफिकेशन आएगा और उसके 24 घंटे के भीतर एक नया गेमिंग आइटम आपके गेमिंग अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा. हालांकि, अगर आपकी स्क्रीन पर एरर का नोटिफिकेशन आए तो समझ जाए कि उस कोड की वैधता खत्म हो गई है और अब उन कोड्स से आपको कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा. ऐसे में हम इन कोड्स की कोई गारंटी नहीं लेंगे.


यह भी पढ़ें:


Free Fire Max खेलकर डायमंड्स जीतने का मौका! बस फॉलो करें ये स्टेप्स